- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- मुख्यमंत्री साय ने अटल आवास योजना के अंतर्गत 226 आवासों का लोकार्पण कर सौंपे सपनों के आशियाने
मुख्यमंत्री साय ने अटल आवास योजना के अंतर्गत 226 आवासों का लोकार्पण कर सौंपे सपनों के आशियाने
Raipur, CG
.jpg)
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को 'सुशासन तिहार' के अंतर्गत ग्राम मुरमुंदा में अटल आवास योजना के तहत निर्मित 226 नव-निर्मित आवासों का लोकार्पण करते हुए लाभार्थियों को उनके सपनों का घर सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने भवन क्रमांक 226 के मालिक तुषार साहू को विधिवत गृह प्रवेश कराते हुए कहा, “यह सिर्फ ईंट-पत्थर से बना मकान नहीं, बल्कि आपके सम्मानजनक जीवन की मजबूत नींव है।”
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद सभी हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता हर नागरिक को सुरक्षित और गरिमामय आवास उपलब्ध कराना है। उन्होंने अटल आवास योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना सिर्फ छत देने का कार्य नहीं करती, बल्कि सामाजिक और आर्थिक रूप से लोगों को आत्मनिर्भर बनाती है। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
लाभार्थियों की आंखों में आंसू, चेहरे पर मुस्कान
गृह प्रवेश करने वाले तुषार साहू भावुक होकर बोले, “हमेशा एक सुंदर और शांत माहौल में घर का सपना देखा था, जो आज मुख्यमंत्री जी के हाथों पूरा हुआ। यह घर मेरे परिवार के लिए सम्मान और सुरक्षा की सौगात है।” तुषार अपने माता-पिता और परिजनों के साथ इस अविस्मरणीय क्षण में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने उनके आवास का निरीक्षण भी किया और निर्माण की गुणवत्ता की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान अन्य लाभार्थियों रूपनारायण देवांगन, अरुण साहू और चंद्रशेखर राठौर को भी उनके आवास की चाबियाँ सौंपी गईं। भवन क्रमांक 215 के स्वामी अरुण साहू, जो भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत हैं, ने कहा, “रिटायरमेंट से पहले अपने खुद के घर में प्रवेश करना जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए मैं राज्य शासन का आभार व्यक्त करता हूं।”
10 एकड़ भूमि पर बसा एक स्वप्निल आवासीय परिसर
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा संचालित इस परियोजना में ग्राम मुरमुंदा स्थित लगभग 10 एकड़ भूमि पर 24 करोड़ 57 लाख 98 हजार रुपये की लागत से कुल 226 स्वतंत्र आवासों और 12 दुकानों का निर्माण किया गया है। इनमें 55 भवन ईडब्ल्यूएस श्रेणी, 69 एलआईजी-ए टाइप, 86 एलआईजी-बी टाइप तथा 16 एमआईजी टाइप के हैं। सभी आवासों की बिक्री हो चुकी है तथा 7 आवासों की रजिस्ट्री भी पूर्ण कर ली गई है।