- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- बीजिंग में जयशंकर-हान झेंग की मुलाकात: भारत-चीन संबंधों में सुधार पर हुई चर्चा, SCO में चीन की अध्यक...
बीजिंग में जयशंकर-हान झेंग की मुलाकात: भारत-चीन संबंधों में सुधार पर हुई चर्चा, SCO में चीन की अध्यक्षता को भारत का समर्थन
Digital Desk

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से बीजिंग में मुलाकात की। इस उच्च स्तरीय राजनयिक भेंट में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय समन्वय और बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।
जयशंकर ने मुलाकात के दौरान कहा, “आपका मेरे साथ होना मेरे लिए प्रसन्नता की बात है। मुझे भरोसा है कि हमारी यह बैठक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेगी।” उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत और चीन को आपसी दृष्टिकोणों पर खुले और स्पष्ट संवाद की आवश्यकता है ताकि संबंधों में सुधार की प्रक्रिया को और मजबूती दी जा सके।
SCO में चीन की अध्यक्षता को भारत का समर्थन
जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में चीन की मौजूदा अध्यक्षता को भारत का समर्थन जताते हुए कहा कि क्षेत्रीय स्थिरता और सहयोग के लिए यह संगठन एक महत्त्वपूर्ण मंच है। उन्होंने यह भी कहा कि इस समय जब वैश्विक परिदृश्य बेहद जटिल है, तब भारत और चीन जैसे प्रमुख देशों के बीच संवाद और सहयोग बेहद आवश्यक हो जाता है।
75 वर्षों की कूटनीतिक साझेदारी का उल्लेख
जयशंकर ने भारत-चीन राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ का भी उल्लेख करते हुए इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कैलाश मानसरोवर यात्रा की बहाली जैसी पहलें दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली में मददगार साबित हो सकती हैं।
उन्होंने यह भी कहा, “हमारे संबंधों का निरंतर सामान्यीकरण न केवल दोनों देशों के लिए लाभकारी होगा, बल्कि पूरे एशिया क्षेत्र के लिए स्थिरता और शांति का मार्ग प्रशस्त करेगा।”
सामाजिक मंचों पर साझा की जानकारी
डॉ. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से भी इस मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “बीजिंग पहुंचते ही उपराष्ट्रपति हान झेंग से मिलना सुखद रहा। हमने चीन की SCO अध्यक्षता को लेकर भारत के समर्थन को दोहराया और द्विपक्षीय संबंधों में सुधार की दिशा में चर्चा की।”