- Hindi News
- बालीवुड
- तारक मेहता शो के 17 साल: दिलीप जोशी ने पिता संग मनाया जश्न, बोले- दिशा वकानी को आज भी करता हूं मिस
तारक मेहता शो के 17 साल: दिलीप जोशी ने पिता संग मनाया जश्न, बोले- दिशा वकानी को आज भी करता हूं मिस
Bollywood

भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले हास्य धारावाहिकों में शामिल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने अपने 17 वर्ष पूरे कर लिए हैं।
इस खास मौके पर मुंबई में एक भव्य सेलिब्रेशन रखा गया, जिसमें शो से जुड़े सभी प्रमुख कलाकार और उनके परिजन शामिल हुए। इवेंट के दौरान जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी का एक भावुक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने वृद्ध पिता को सहारा देते नजर आए।
दिलीप जोशी ने न केवल पिता का हाथ थामा, बल्कि उन्हें मंच तक ले जाकर पूरे समय उनके साथ मौजूद रहे। खास बात यह रही कि केक कटिंग का सम्मान दिलीप जोशी के पिता को दिया गया, जिससे माहौल भावनात्मक हो गया। इवेंट में शो के निर्माता असित मोदी सहित पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही।
जब मीडिया ने दिलीप जोशी से शो की पुरानी सह-कलाकार और दयाबेन का किरदार निभा चुकीं दिशा वकानी के बारे में सवाल किया, तो वे भावुक हो गए। उन्होंने कहा,
"हमने साथ मिलकर कई यादगार सीन किए हैं। हमारी कैमिस्ट्री शुरुआत से ही बेहतरीन रही। अच्छे सीन, मजबूत स्क्रिप्ट और हमारी थिएटर बैकग्राउंड ने हमें करीब ला दिया। वाकई, मैं दिशा को बहुत मिस करता हूं। वो मजा, वो तालमेल और वो पल अब भी याद आते हैं।"
'तारक मेहता...' ने 2008 में अपनी शुरुआत की थी और आज भी यह शो हंसी और संस्कारों के संगम के रूप में घर-घर में देखा जाता है। शो की सफलता के पीछे इसके कलाकारों की मेहनत और वर्षों से बनी पारिवारिक भावना है, जिसे हर कोई महसूस कर सकता है।