- Hindi News
- बालीवुड
- मेजर मोहित शर्मा की कहानी पर बनी फिल्म ‘धुरंधर’ रीलीज होने से पहले ही विवादों में , हाईकोर्ट में याच...
मेजर मोहित शर्मा की कहानी पर बनी फिल्म ‘धुरंधर’ रीलीज होने से पहले ही विवादों में , हाईकोर्ट में याचिका दायर
digital desk
शहीद मेजर मोहित शर्मा के कानूनी उत्तराधिकारी फिल्म को बिना अनुमति प्रदर्शित करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट से रिलीज पर तत्काल रोक की मांग कर रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। शहीद अशोक चक्र और सेना पदक विजेता मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में मेजर शर्मा की जिंदगी, कोवर्ट ऑपरेशन और शहादत को सीधे तौर पर दिखाया गया है, जबकि परिवार और भारतीय सेना से अनुमति नहीं ली गई। फिल्म में रणवीर सिंह का किरदार मेजर मोहित शर्मा से प्रेरित बताया गया है, लेकिन परिवार ने इसे अधिकारों का उल्लंघन करार दिया है।
परिवार का तर्क है कि शहीद कोई “कमर्शियल कमोडिटी” नहीं हैं और किसी को भी उनके जीवन और गरिमा का अनधिकृत चित्रण करने का अधिकार नहीं है। याचिका में कहा गया है कि ऐसा चित्रण संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मरणोपरांत व्यक्तित्व अधिकारों, परिवार की निजता और गरिमा के अधिकार का उल्लंघन करता है।
याचिकाकर्ताओं ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC), भारतीय सेना, फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को पक्षकार बनाया है। इसके साथ ही परिवार ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि फिल्म की किसी भी सार्वजनिक स्क्रीनिंग से पहले उनके लिए प्राइवेट स्क्रीनिंग अनिवार्य की जाए।
इसके अतिरिक्त, याचिका में भविष्य में असली सैन्य शहीदों पर आधारित फिल्मों के लिए सेना और कानूनी उत्तराधिकारियों से पूर्व अनुमति लेने की डिक्लेरेशन की भी मांग की गई है।
‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म के लेखक और निर्देशक आदित्य धर हैं, जो ‘उरी’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा फिल्म में अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर माधवन प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे। आर माधवन ने फिल्म में नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर ऑफ इंडिया अजीत डोवाल का किरदार निभाया है। रणवीर सिंह के अपोजिट उनकी भूमिका में सारा अर्जुन नजर आएंगी।
फिल्म और परिवार के बीच जारी यह विवाद रिलीज से कुछ ही दिन पहले तेज हो गया है और अब यह मामला अदालत में न्यायिक प्रक्रिया के तहत सुलझने का इंतजार कर रहा है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
