- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- टी-20 ट्राई सीरीज: पाकिस्तान 6 रन से हारकर पिछला मैच गंवाया, श्रीलंका ने फाइनल में जगह पक्की की
टी-20 ट्राई सीरीज: पाकिस्तान 6 रन से हारकर पिछला मैच गंवाया, श्रीलंका ने फाइनल में जगह पक्की की
Digital Desk
रावलपिंडी में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज मुकाबले में पाकिस्तान को श्रीलंका ने 6 रन से हराकर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा की नाबाद 63 रन की पारी के बावजूद 178/7 पर रुक गया।
अंतिम ओवर में पाकिस्तान को 10 रन की जरूरत थी, लेकिन दुष्मंत चमीरा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 3 रन दिए और मैच श्रीलंका के पक्ष में समेट लिया।
श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों की फाइनल में जगह सुनिश्चित हो चुकी है, जबकि जिम्बाब्वे पहले ही बाहर हो चुका है।
श्रीलंका दमदार बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 184/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
शुरुआत सधी रही और 16 रन पर पहला विकेट पथुम निसांका (8) के रूप में गिरा। इसके बाद कुसल मेंडिस (40) और कामिल मिशारा ने पारी को गति दी।
मिशारा ने 48 गेंदों पर 76 रन की लाजवाब पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। निचले क्रम के तेज योगदानों से स्कोर 184 तक पहुंच सका।
चमीरा ने शुरुआती ओवरों में पाक टॉप ऑर्डर झकझोरा
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही।
दुष्मंत चमीरा ने शुरुआती दो ओवरों में ही फरहान (9), बाबर आजम (0) और फखर जमान (1) को पवेलियन भेज दिया।
43 रन पर चार विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान भारी दबाव में आ गया।
सलमान आगा की संघर्षपूर्ण पारी भी न बचा सकी मैच
कप्तान सलमान आगा ने टीम को संभालते हुए पहले उस्मान खान के साथ 56 रन की साझेदारी की और फिर मोहम्मद नवाज (27) के साथ 70 रन जोड़कर टीम को मुकाबले में बनाए रखा।
उन्होंने 63 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन बढ़ती रनरेट के सामने पाकिस्तान पिछड़ गया।
अंतिम ओवर में नहीं जुटे 10 रन
पाकिस्तान को आखिरी छह गेंदों पर 10 रन चाहिए थे।
आगा क्रीज पर थे, लेकिन चमीरा ने सटीक यॉर्कर्स डालते हुए पहले तीन गेंदों पर सिर्फ 3 रन दिए और आखिरी तीन गेंदों पर एक भी रन नहीं बनने दिया।
चमीरा ने अशरफ को आउट करके श्रीलंका को 6 रन से जीत दिला दी।
