- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मंदसौर के रामघाट बांध में मिला युवक का शव: रात में घर से निकले थे मुकेश राठौर, सुबह नदी में मिला शव
मंदसौर के रामघाट बांध में मिला युवक का शव: रात में घर से निकले थे मुकेश राठौर, सुबह नदी में मिला शव
Mandsaur, MP

मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर स्थित रामघाट बांध में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों ने बांध के पानी में शव तैरता देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सिटी कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया।
पहचान धानमंडी निवासी मुकेश राठौर के रूप में हुई
मृतक की पहचान मुकेश पिता पन्नालाल राठौर, निवासी धानमंडी, मंदसौर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मुकेश सोमवार रात को घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। मंगलवार सुबह उनका शव बांध में पाया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएंगे कारण
घटना की सूचना पर टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर मौके पर पहुंचे और मर्ग कायम करते हुए शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि परिजनों से पूछताछ और मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत दुर्घटनावश हुई या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।
स्थानीय लोगों में डर और चर्चा
रामघाट क्षेत्र में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी का माहौल बन गया। पुलिस अब मुकेश के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, घर से निकलने का समय और अन्य गतिविधियों की जांच में जुटी है।