- Hindi News
- बालीवुड
- नेहा कक्कड़ का मेलबर्न विवाद: झूठे आरोपों और घड़ियाली आंसुओं का हुआ पर्दाफाश, रैपर और आयोजकों ने खो...
नेहा कक्कड़ का मेलबर्न विवाद: झूठे आरोपों और घड़ियाली आंसुओं का हुआ पर्दाफाश, रैपर और आयोजकों ने खोली पोल
Bollywod

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर विवादों में हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित एक कॉन्सर्ट को लेकर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह रोते हुए ऑडियंस से माफी मांगती दिखीं। नेहा ने कार्यक्रम में देर से पहुंचने की जिम्मेदारी आयोजकों पर डालते हुए दावा किया कि उन्हें जरूरी सुविधाएं तक नहीं दी गईं। लेकिन अब इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है।
कॉन्सर्ट के आयोजकों और साथी कलाकारों ने नेहा कक्कड़ के बयानों को झूठा बताते हुए उनकी पोल खोल दी है। रैपर और इवेंट होस्ट पेस डी तथा इवेंट प्लानर बिक्रम सिंह रंधावा ने सामने आकर कहा है कि नेहा ने कॉन्सर्ट में कम भीड़ देख कर परफॉर्म करने से इनकार कर दिया था और जानबूझकर ढाई घंटे देर से स्टेज पर पहुंचीं।
रैपर पेस डी का खुलासा:
पेस डी ने कहा, “मैं खुद इवेंट में मौजूद था। नेहा को 7:30 बजे स्टेज पर होना था, लेकिन वह 10 बजे के बाद पहुंचीं। ऑर्गनाइज़र प्रीत पाबला ने मुझे बताया कि नेहा लगातार परफॉर्म करने से मना कर रही थीं और कह रही थीं कि जब तक भीड़ नहीं बढ़ती, वह स्टेज पर नहीं जाएंगी।”
बिक्रम सिंह रंधावा का बयान:
बिक्रम ने बताया, “लोग अपने परिवारों के साथ आए थे, टिकट की कीमत 300 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक थी। सब बेसब्री से नेहा का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वह तय समय से ढाई घंटे देर से आईं। ऑस्ट्रेलिया में समय की बहुत अहमियत है, और देरी से सभी बेहद निराश थे।”
नेहा के आरोपों पर आयोजकों का जवाब:
नेहा ने दावा किया था कि उनके बैंड को खाने, होटल या पानी की व्यवस्था नहीं मिली और ऑर्गनाइजर्स ने शो के लिए सही कम्यूनिकेशन नहीं किया। लेकिन पेस डी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “पूरा टेक राइडर तैयार था, साउंड सेटअप परफेक्ट था, और बाकी कलाकार समय पर परफॉर्म कर चुके थे। नेहा जो कुछ कह रही थीं, वह हमने现场 में कुछ और ही देखा।”
क्या था नेहा का दावा?
नेहा ने पहले कहा था कि आयोजकों ने साउंड चेक की अनुमति नहीं दी, जिससे परफॉर्मेंस में देरी हुई। लेकिन अब जब आयोजकों और इवेंट टीम ने उनके बयानों को गलत ठहराया है, तो नेहा की मंशा और ईमानदारी पर सवाल उठने लगे हैं।