- Hindi News
- बालीवुड
- पंचतत्व में विलीन हुए सतीश शाह: राजेश कुमार ने दिया कंधा, रुपाली गांगुली और कई सेलेब्स हुए भावुक
पंचतत्व में विलीन हुए सतीश शाह: राजेश कुमार ने दिया कंधा, रुपाली गांगुली और कई सेलेब्स हुए भावुक
Bollywood
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर सतीश शाह का शनिवार दोपहर निधन हो गया। 74 वर्ष के सतीश शाह किडनी से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।
उनका पार्थिव शरीर सुबह हिंदुजा हॉस्पिटल से उनके घर लाया गया, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले (वेस्ट) स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में संपन्न हुआ।
सतीश शाह की अंतिम विदाई में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए। टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में उनके ऑनस्क्रीन बेटे बने राजेश कुमार और अशोक पंडित ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया। इस दौरान रुपाली गांगुली बेहद भावुक दिखाई दीं, जिन्होंने पहले शो में सतीश शाह की बहू का किरदार निभाया था।
इस मौके पर नील नितिन मुकेश, नसीरुद्दीन शाह, फराह खान, टीकू तलसानिया, जैकी श्रॉफ, अली असगर, कुणाल कोहली और दिलीप जोशी समेत कई नामी सितारे शामिल हुए। टीवी शो में सतीश शाह के ऑनस्क्रीन बेटे रहे सुमीत राघवन और उनके मैनेजर रमेश कदातला भी अंतिम दर्शन देने पहुंचे।
रमेश कदातला ने बताया कि सतीश शाह बीते दिन दोपहर में लंच के दौरान बेहोश हो गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सतीश शाह की यादें उनके चाहने वालों और इंडस्ट्री में हमेशा जिन्दा रहेंगी।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
