- Hindi News
- बालीवुड
- FLOP के बाद शाहिद कपूर का धमाका, ओ रोमियो के क्लाइमैक्स में अविनाश तिवारी से हुई टक्कर
FLOP के बाद शाहिद कपूर का धमाका, ओ रोमियो के क्लाइमैक्स में अविनाश तिवारी से हुई टक्कर
Bollywood
शाहिद कपूर की पिछली फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो, लेकिन अभिनेता अब बड़े प्लानिंग के साथ अपनी अगली पिक्चर की तैयारी में जुट गए हैं।
उनकी नई फिल्म ‘O Romeo’ इस साल रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन इसे फिलहाल अगले साल तक शिफ्ट कर दिया गया है। इस फिल्म में शाहिद के साथ तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
हाल ही में फिल्म का एक्शन से भरपूर क्लाइमैक्स शूट कंप्लीट हुआ, जिसमें शाहिद कपूर और अविनाश तिवारी के बीच दो दिन तक जोरदार टक्कर देखने को मिली। शुरुआत में शूट स्पेन में हुआ था, लेकिन अंतिम क्लाइमैक्स का हिस्सा मुंबई के बाहुबली स्टूडियो, बोरीवली में शूट किया गया, ताकि स्टंट और लाइटिंग पर पूरा कंट्रोल रखा जा सके।
‘O Romeo’ में अविनाश तिवारी विलेन के रूप में नजर आएंगे। इसके लिए उन्होंने शारीरिक तैयारी के साथ-साथ स्टंट ट्रेनिंग भी की। क्लाइमैक्स सीन में कॉम्बैट कोरियोग्राफी, वायर वर्क और एक्सप्लोसिव इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया। स्टंट टीम के मुताबिक, शूटिंग के दौरान सेट पर सिर्फ क्रू और एक्शन यूनिट ही मौजूद थे, जिससे माहौल पूरी तरह रियल और हाई वोल्टेज बना रहे।
इसके अलावा, तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी पहले भी फिल्म ‘लैला मजनू’ में काम कर चुके हैं। ‘O Romeo’ में उनका किरदार शाहिद के किरदार के इमोशनल बंधन के लिए अहम भूमिका निभाता है, जिससे दर्शकों को रोमांस और एक्शन का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा।
शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की यह चौथी कोलैबोरेशन फिल्म है, इससे पहले दोनों ने Kaminey, हैदर और रंगून जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। ‘O Romeo’ में उनका नया धमाका दर्शकों को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
