- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- हर्षित राणा ने आलोचना को पीछे छोड़ मैदान में दिया जोरदार जवाब, कोच श्रवण कुमार बोले- खुद पर भरोसा रख...
हर्षित राणा ने आलोचना को पीछे छोड़ मैदान में दिया जोरदार जवाब, कोच श्रवण कुमार बोले- खुद पर भरोसा रखो और अपना बेस्ट दो
Sports
तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चार विकेट लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
टीम में जगह बनाने के बाद लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हर्षित ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया।
हर्षित के कोच श्रवण कुमार ने कहा, “अच्छा खिलाड़ी मैदान पर अपने प्रदर्शन से ही सबको जवाब देता है। हर्षित ने यही किया।” उन्होंने आगे बताया कि हर्षित को यह एहसास था कि यह उसका आखिरी मौका हो सकता है। कोच और टीम मैनेजमेंट की बातचीत के बाद हर्षित ने खुद पर भरोसा रखा और मैदान पर चार विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
श्रवण कुमार ने बताया कि हर्षित ने यह साबित कर दिया कि चयनकर्ताओं का भरोसा उसके टैलेंट पर था, न कि किसी सीनियर खिलाड़ी की पसंद पर। उन्होंने कहा, “युवा खिलाड़ी शुरुआती मुकाबलों में उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं। यही उनका सीखने और सुधारने का तरीका होता है। जब बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी संघर्ष कर सकते हैं, तो हर्षित से हर बार परफेक्ट परफॉर्मेंस की उम्मीद रखना ठीक नहीं।”
कोच ने आलोचकों पर भी पलटवार किया और कहा कि कई लोग भूल जाते हैं कि हर्षित रोज़ ग्राउंड में कितना पसीना बहाता है, कितनी बार नेट्स में गिरकर उठता है। “हर्षित आलोचना से भागता नहीं, बल्कि उसे ईंधन की तरह इस्तेमाल करता है। यही उसकी ताकत है,” श्रवण कुमार ने कहा।
हर्षित का यह प्रदर्शन दर्शाता है कि जब युवा खिलाड़ी खुद पर विश्वास रखते हैं और मेहनत करते हैं, तो आलोचना भी उन्हें मजबूत बना सकती है।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
