- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मैहर में बिजली का जाल हटाया, वन्यजीवों की सुरक्षा में वन विभाग का एक्शन
मैहर में बिजली का जाल हटाया, वन्यजीवों की सुरक्षा में वन विभाग का एक्शन
Maihar, MP
मैहर वन परिक्षेत्र में वन्यजीवों के शिकार के लिए बिछाए गए बिजली के जाल को वन विभाग ने हटाया। यह कार्रवाई 25 अक्टूबर की रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई।
घटना का विवरण
सूचना देने वाले मुखबिर ने बताया कि बीट सढेरा के पास कुछ लोग 11 केवी विद्युत लाइन से खूंटी और जीआई वायर की मदद से करंट बिछा रहे थे। गश्ती दल तुरंत मौके पर पहुंचा और देखा कि शिकारियों ने राजस्व क्षेत्र और जंगल दोनों में तार बिछाया था, ताकि जानवर फंस सकें।
वन विभाग की कार्रवाई
वन विभाग के कर्मचारियों ने लाइव वायर डिटेक्टर की मदद से बिछाए गए तार का निरीक्षण किया और जीआई वायर का विद्युत कनेक्शन हटा दिया। मौके से एक मोटरसाइकिल, लगभग 2 किलो जीआई तार, बांस की खूंटियां और एक सब्बल जब्त किए गए।
कानूनी कार्रवाई
इस मामले में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
टीम में शामिल अधिकारी और गार्ड
इस कार्रवाई में शामिल थे:
-
वन परिक्षेत्र अधिकारी मैहर शुभम खरे
-
परिक्षेत्र सहायक मैहर राम निवास रावत
-
परिक्षेत्र सहायक भदनपुर शिव कुमार वर्मा
-
बीट गार्ड झुकेही सुशील पांडेय, सगमनिया अखिलेश अहिरवार, धनवाही बाल्मिकी कोल, और बम्हनी के सी मिश्रा
वन विभाग का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से वन्यजीवों और पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित होती है और शिकारियों पर नजर रखी जाती है।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
