- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- भाजपा-कांग्रेस नेताओं सहित 14 जुआरी गिरफ्तार, बिलासपुर के मैरिज हॉल में दबिश
भाजपा-कांग्रेस नेताओं सहित 14 जुआरी गिरफ्तार, बिलासपुर के मैरिज हॉल में दबिश
Bilaspur, CG
शहर में बड़े होटलों के साथ अब मैरिज हॉल भी जुआरियों का अड्डा बन गया है। शुक्रवार की रात पुलिस ने जीनस पैलेस में दबिश देकर भाजपा-कांग्रेस नेताओं समेत 14 रसूखदार जुआरियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 2 लाख 17 हजार रुपए नकद जब्त किए गए।
कैसे हुई गिरफ्तारी
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि महाराणा प्रताप चौक स्थित जीनस पैलेस में जुआ चलने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पहली मंजिल के कमरे संख्या 1 की तलाशी ली। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष कौशिक, मंडल अध्यक्ष नैन साहू और कांग्रेस पार्षद मुन्ना श्रीवास समेत कुल 14 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।
मैरिज हॉल संचालक पर नहीं हुई कार्रवाई
हालांकि जुआ मैरिज हॉल में खेला जा रहा था, पुलिस ने हॉल संचालक से पूछताछ नहीं की और उन पर कोई कार्रवाई नहीं की। केवल जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत औपचारिक कार्रवाई की गई।
पुलिस की पहचान छिपाने की कोशिश नाकाम
सुरक्षा और राजनीतिक दबाव को देखते हुए पुलिस ने शुरुआत में अभिनेता जुआरियों की पहचान छिपाई, लेकिन सोशल मीडिया और स्थानीय चर्चाओं के बाद शनिवार रात को गिरफ्तार जुआरियों की जानकारी सार्वजनिक की गई।
गिरफ्तार नेताओं की सूची
-
संतोष कौशिक (57) – भाजपा जिला उपाध्यक्ष
-
नैन साहू (41) – भाजपा मंडल अध्यक्ष
-
मुन्ना श्रीवास (64) – कांग्रेस पार्षद
-
प्रशांत मूर्ति (59) – व्यवसायी
-
नरेंद्र रात्रे (49) – पूर्व पार्षद
-
बल्लू पटेल (32) – पूर्व सरपंच का बेटा
-
कैलाश देवांगन (40)
-
बउवा देवांगन (40)
-
जाकीर खान (53)
-
क्रेगी मार्टिन (51)
-
देवांश डोरा (26)
-
विवेक मिश्रा (47)
-
पवन पाण्डेय (46) – कांग्रेस नेता
-
विशाल सिंह (45)
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
