- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बलौदाबाजार में नशे में बाइक सवार की टक्कर से युवक की मौत, 3 घायल
बलौदाबाजार में नशे में बाइक सवार की टक्कर से युवक की मौत, 3 घायल
Baloda Bazar, CG
पलारी थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
हादसा ग्राम संडी बंगला के पास रायपुर-बलौदाबाजार मेन रोड पर रात करीब साढ़े दस बजे हुआ।
मृतक और घटना का विवरण
मृतक की पहचान ग्राम ससहा निवासी सोनू साहू के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सोनू शराब के नशे में बाइक चला रहा था, तभी उसकी बाइक की एक कार से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई।
कार में सवार दंपती और अन्य घायल
बाइक पर सवार सोनू का एक साथी गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे बलौदाबाजार के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, कार में सवार दंपती भी घायल हुए और उन्हें रायपुर ले जाकर इलाज करवाया जा रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
मौके पर पुलिस ने मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस मृतक के परिजनों और घायलों के बयान दर्ज कर रही है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच जारी है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद हुई घटना
ससहा गांव में मड़ई (मेला) चल रहा था और दिनभर के कार्यक्रमों के बाद रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। हादसा इसी दौरान हुआ, जब लोग घर लौट रहे थे।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
