- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- अशोकनगर बस हादसे की जांच शुरू, तीन दिन में रिपोर्ट देगी टीम
अशोकनगर बस हादसे की जांच शुरू, तीन दिन में रिपोर्ट देगी टीम
Ashoknagar, MP
अशोकनगर जिले के ईसागढ़ क्षेत्र के बमनावर गांव में शनिवार रात हुई बस आगजनी की घटना की जांच के लिए प्रशासन ने तीन सदस्यीय टीम गठित की है।
इस समिति में एसडीएम त्रिलोचन गौड़, आरटीओ रंजना कुशवाह और लोक निर्माण विभाग के एसडीओ आशुतोष गौतम शामिल हैं। टीम को तीन दिन के भीतर पूरी जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपनी होगी।
बस में लगे धमाकों ने बढ़ाई दहशत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के कुछ ही देर बाद बस में लगातार दो से तीन धमाके हुए। रविवार सुबह जब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो बस की राख में लगभग 5 लीटर क्षमता वाले छोटे गैस सिलेंडर फटे हुए मिले। आशंका जताई जा रही है कि ये सिलेंडर मजदूरी करने वाले यात्री अपने साथ ले जा रहे थे।
सुरक्षा घेरा बनाकर शुरू हुई जांच
घटनास्थल को सुरक्षित रखते हुए पुलिस ने बस के चारों ओर रेडियम पट्टी से घेरा बना दिया है, ताकि जांच के दौरान किसी तरह की छेड़छाड़ न हो। आग में यात्रियों का काफी सामान जलकर खाक हो गया, जिनमें कपड़े, बैग, किताबें, खाने-पीने का सामान और अनाज तक शामिल हैं।
प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश
कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि जांच दल को बस में आग लगने के सभी संभावित कारणों की गहराई से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। रविवार सुबह तहसीलदार रोहित रघुवंशी और नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
