- Hindi News
- बालीवुड
- मदर्स डे पर भावुक हुए सनी देओल और सलमान खान, सोशल मीडिया पर लुटाया मांओं पर प्यार
मदर्स डे पर भावुक हुए सनी देओल और सलमान खान, सोशल मीडिया पर लुटाया मांओं पर प्यार
Bollywod

मदर्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड सितारों ने अपनी मांओं को याद करते हुए सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किए। इस मौके पर अभिनेता सनी देओल और सलमान खान भी पीछे नहीं रहे। दोनों सुपरस्टार्स ने अपनी मांओं के साथ यादगार तस्वीरें और वीडियोज साझा कर उन्हें विशेष अंदाज़ में श्रद्धांजलि दी।
सनी देओल ने मां के लिए लिखा भावुक संदेश
धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के बेटे सनी देओल ने अपनी मां के साथ बिताए खूबसूरत पलों की झलक एक वीडियो के रूप में साझा की। इस वीडियो में मां-बेटे की कई पुरानी और निजी तस्वीरें दिख रही हैं, जिनके बैकग्राउंड में क्लासिक गीत “पल पल दिल के पास तुम रहती हो” बज रहा है। इस वीडियो के साथ सनी ने लिखा,
“उस महिला को जिसने मुझे बिना कुछ मांगे सब कुछ दिया। आपका प्यार ही मेरा सबसे बड़ा तोहफा है। मदर्स डे की शुभकामनाएं, मां।”
सलमान खान ने दिखाई दोनों माओं के प्रति आभार
दूसरी ओर, सलमान खान ने भी मदर्स डे पर अपनी दोनों मांओं के साथ एक खास तस्वीर साझा की। फोटो में सलमान की जैविक मां सलमा खान उनके कंधे पर सिर रखे दिख रही हैं, जबकि सौतेली मां हेलेन पीछे खड़ी होकर सलमान के कंधों पर हाथ रखे हुए नजर आ रही हैं। इस इमोशनल फोटो के साथ सलमान ने लिखा,
“दुनिया की सबसे अच्छी माओं के लिए धन्यवाद डैड। मेरी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं।”
कामकाज में व्यस्त दोनों सितारे
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान हाल ही में फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। वहीं सनी देओल इन दिनों फिल्म ‘जाट’ में एक्टिव हैं। इस फिल्म ने धीमी शुरुआत के बावजूद एक महीने के भीतर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।