- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में युवक की तालाब में डूबकर मौत, परिवार का आरोप—दोस्त ने जबरदस्ती तैराया, डूबते ही भाग गया
भोपाल में युवक की तालाब में डूबकर मौत, परिवार का आरोप—दोस्त ने जबरदस्ती तैराया, डूबते ही भाग गया
Bhopal, MP
.jpg)
भोपाल के हथाईखेड़ा डेम में रविवार शाम एक 24 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक का नाम मनोज शमशेरिया था, जो नगर निगम में सफाई कर्मी के रूप में काम करता था।
परिजनों ने इस मौत को सामान्य दुर्घटना मानने से इनकार किया है। मृतक के भाई का आरोप है कि मनोज को उसके दोस्त ने गांजा पिलाकर जबरन पानी में उतारा और डूबते देख उसे छोड़कर भाग गया।
मनोज के बड़े भाई समीर शमशेरिया ने बताया कि उसका भाई सुबह घर से निकला था। पड़ोस में रहने वाला रितिक शमशेरिया उसे हथाईखेड़ा डेम ले गया, जहां पहले दोनों मछली पकड़ते रहे। इसी दौरान रितिक ने मनोज को गांजा पिलाया और बाद में तालाब में तैरने का दबाव बनाया।
परिजनों के मुताबिक, रितिक पहले से नशे का आदि था और मनोज के परिवार के मना करने के बावजूद अक्सर उसके साथ घूमता था। रविवार को वह उसे सुलभ शौचालय से साथ लेकर गया और हथाईखेड़ा डेम में तैरने के लिए मजबूर किया। जब मनोज ने गहरे पानी में तैरते हुए दम तोड़ना शुरू किया, तो रितिक उसे छोड़कर तेज़ी से किनारे की ओर निकल गया और वहां से फरार हो गया।
मनोज के डूबने की खबर मिलते ही बड़ा भाई समीर मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और नगर निगम के गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
मनोज परिवार में पांचवें नंबर का बेटा था और पूरे घर की आर्थिक जिम्मेदारी उसके और भाई समीर पर थी। इस हादसे से परिजन सदमे में हैं। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोस्त रितिक फिलहाल लापता है।