- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- कावड़ यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा: दो श्रद्धालुओं की मौत, एक गंभीर घायल
कावड़ यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा: दो श्रद्धालुओं की मौत, एक गंभीर घायल
Dhamtari. CG

सावन के आखिरी सोमवार पर रुद्रेश्वर महादेव मंदिर जा रहे कांवड़ यात्रियों के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया।
धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने तीन कांवड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना रविवार देर रात ग्राम तेलीनसत्ती के पास तरसींवा मोड़ की है। मृतकों की पहचान ग्राम पेपरछड़ी निवासी राहुल साहू (18) और कन्हैया साहू (17) के रूप में हुई है। जबकि तीसरा साथी मोक्ष साहू घायल अवस्था में धमतरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक कांवड़ लेकर रुद्रेश्वर धाम जलाभिषेक करने जा रहे थे। गांव से लगभग चार किलोमीटर दूर तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के तुरंत बाद पीछे से आ रहे अन्य कांवड़ियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सावन के दौरान रुद्रेश्वर धाम में भारी संख्या में श्रद्धालु जल चढ़ाने पहुंचते हैं, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।