- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- नारायणगढ़ पुलिस ने लग्जरी कार से 2 क्विंटल 86 किलो डोडाचूरा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
नारायणगढ़ पुलिस ने लग्जरी कार से 2 क्विंटल 86 किलो डोडाचूरा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
Mandsaur, MP
.jpg)
जिले की नारायणगढ़ पुलिस ने गुरुवार रात कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से 2 क्विंटल 86 किलो डोडाचूरा जब्त किया और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
झार्डा चौकी प्रभारी अभिषेक बोरासी को मुखबिर की सूचना मिली कि फतेपुर रोड स्थित भेरु बावजी मंदिर के पास एक टाटा हेरियर (MP 44 CB 5585) संदिग्ध गतिविधि में है। पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में डोडाचूरा बरामद हुआ।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजस्थान के जालोर जिले के देतरोल निवासी तेजराम सियाको (30) और बाड़मेर जिले के रोयला निवासी दिनेश कुमार विश्नोई (28) के रूप में की है। इस मामले में जालोर जिले के करड़ा निवासी भजनलाल गोदारा फरार बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार जब्त डोडाचूरा की कीमत लगभग 5.72 लाख रुपए आंकी गई है। इसके अलावा दो वीवो एंड्रॉयड मोबाइल (30,000 रुपए), एक एप्पल मोबाइल (30,000 रुपए) और टाटा हेरियर कार (25 लाख रुपए) भी जब्त किए गए हैं। कुल जब्ती की अनुमानित कीमत 30.72 लाख रुपए बताई गई है।
एसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि आरोपियों से डोडाचूरा के स्रोत के संबंध में पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!