- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मैहर में नदी में बहे व्यक्ति का शव 24 घंटे बाद बरामद, एसडीआरएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन
मैहर में नदी में बहे व्यक्ति का शव 24 घंटे बाद बरामद, एसडीआरएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन
Maihar, MP
.jpg)
अमदरा थाना क्षेत्र की बुढ़ागर नदी में गुरुवार दोपहर तेज बहाव में बह गए व्यक्ति का शव 24 घंटे बाद बरामद कर लिया गया। एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से चलाए गए खोज अभियान के बाद शव नदी किनारे झाड़ियों में फंसा मिला।
जानकारी के अनुसार, जहान सिंह (45), निवासी बुढ़ागर, गुरुवार दोपहर नदी किनारे नहाने पहुंचे थे। इसी दौरान तेज बहाव में वह बह गए। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची अमदरा पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोज अभियान शुरू किया, लेकिन नदी में बहाव अधिक होने के कारण शुरुआती प्रयास सफल नहीं रहे। अंधेरा होने के कारण रात में सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा।
शुक्रवार सुबह 7 बजे से पुनः सर्च अभियान शुरू किया गया। लगातार खोजबीन के बाद दोपहर में जहान सिंह का शव नदी किनारे बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!