- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- कटनी पुलिस ने जब्त की 140 बकरियां, चालक और क्लीनर गिरफ्तार
कटनी पुलिस ने जब्त की 140 बकरियां, चालक और क्लीनर गिरफ्तार
Katni, MP
.jpg)
कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक ट्रक को रोककर उसमें से लगभग 140 बकरियां जब्त की हैं।
ये जानवर अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंसकर रखे गए थे और वध के लिए नागपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कैलवारा खुर्द पंचायत भवन मार्ग के पास से गुजर रहे ट्रक को रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक के पिछले हिस्से में बकरियों को एक-दूसरे के ऊपर और सटाकर रखा पाया गया। जानवरों को इस तरह ठूंस दिया गया था कि वे असहज और परेशान थे।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक और क्लीनर को हिरासत में लिया। वहीं, सभी जानवरों को सुरक्षित रूप से एक खुले मैदान में रखा गया है, जहां उनकी देखभाल सुनिश्चित की जा रही है।
एसपी ने कहा कि इस तरह की अमानवीय गतिविधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी और जानवरों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!