- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- शादी से इनकार पर कुल्हाड़ी से हमला: जबलपुर में युवक ने 17 वर्षीय छात्रा की बेरहमी से की हत्या, छत का...
शादी से इनकार पर कुल्हाड़ी से हमला: जबलपुर में युवक ने 17 वर्षीय छात्रा की बेरहमी से की हत्या, छत काटकर घुसा घर में
Jabalpur, MP
.jpg)
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के सकरा गांव में एक 17 वर्षीय होनहार छात्रा की नृशंस हत्या ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। आरोपी युवक राकेश सिंह ने रात के अंधेरे में छात्रा के घर की छत काटकर अंदर प्रवेश किया और सोते समय उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए। गले और सीने पर किए गए तीन हमलों में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
पीड़िता हाल ही में 10वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास कर चुकी थी और 11वीं में दाखिला लिया था। उसका सपना था कि वह कानून की पढ़ाई करके वकील बने। गांववालों और शिक्षकों के अनुसार वह पढ़ाई में बेहद होशियार और शांत स्वभाव की थी।
बताया जा रहा है कि आरोपी राकेश सिंह पहले भी नाबालिग के साथ छेड़खानी कर चुका था। जुलाई 2025 में उसने पीड़िता की मां से शादी की मांग की थी, जिसे ठुकरा दिया गया था। मां ने स्पष्ट किया था कि उनकी बेटी अभी पढ़ाई करना चाहती है, शादी की कोई योजना नहीं है। यह बात राकेश को नागवार गुजरी।
घटना की रात, राकेश घर की छत काटकर घुसा और छिपकर बैठा रहा। तड़के करीब 3:30 बजे जब पीड़िता वॉशरूम के लिए उठी, तभी राकेश ने उस पर हमला कर दिया। चीख सुनकर उसकी छोटी बहन जाग गई, जिसे देखकर आरोपी भाग निकला। परिजन और गांववाले जब तक पहुंचे, छात्रा दम तोड़ चुकी थी।
पीड़िता पांच बहनों में तीसरे नंबर पर थी। वह स्कूल बस से रोज 10 किलोमीटर का सफर तय करती थी। टीचर्स भी उसकी पढ़ाई से प्रभावित थे। घरवालों के मुताबिक, दो दिन पहले भी आरोपी ने उसे स्कूल जाते समय रास्ते में रोका था और शादी का प्रस्ताव दिया था। इंकार करने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जो उसने मां को बताई थी, लेकिन लोक-लाज के डर से बात को दबा दिया गया।
घटना के बाद से आरोपी राकेश फरार है। पाटन थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पिता ने पुलिस को बयान में कहा, "काश हमने बेटी की बात को गंभीरता से लिया होता, लोक-लाज की परवाह न की होती, तो आज वह जिंदा होती।"