- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के कोठीघर में चोरी, CCTV में चोर कैद: 15 किलो की पीतल की हाथी मूर्ति
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के कोठीघर में चोरी, CCTV में चोर कैद: 15 किलो की पीतल की हाथी मूर्ति ले उड़ा
Surguja, CG
.jpg)
राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के निजी आवास कोठीघर में चोरी की वारदात सामने आई है। रविवार देर रात करीब 1 बजे, एक अज्ञात चोर पीछे के रास्ते से परिसर में घुसा और वहां लगी पीतल की हाथी की मूर्ति लेकर फरार हो गया।
चोरी की ये घटना CCTV कैमरे में साफ नजर आ रही है।
हाथी की 15 किलो वजनी मूर्ति लेकर भागा चोर
चुराई गई मूर्ति का वजन करीब 15 किलो है और इसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये आंकी गई है। मूर्ति दो साल पहले कोठीघर के रेनोवेशन के दौरान लगाई गई थी और उसे मुख्य पोर्च के दोनों ओर में से एक स्थान पर स्थापित किया गया था।
सिंहदेव विदेश में, सुरक्षा कर्मियों को नहीं लगी भनक
जब घटना हुई, उस वक्त टीएस सिंहदेव विदेश प्रवास पर थे। कोठीघर में निजी सुरक्षा कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन उन्हें रात में इस घटना की भनक नहीं लगी। बाद में CCTV फुटेज खंगालने पर चोरी का खुलासा हुआ।
FIR दर्ज, जांच जारी
कोठीघर के मैनेजर राज सोनी ने इस घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई। थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने बताया कि घटना को लेकर BNS की धारा 305, 331(4)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। चोर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज़ कर दी गई है।
कोठीघर का ऐतिहासिक महत्व
कोठीघर, टीएस सिंहदेव के पारिवारिक पैलेस का एक हिस्सा है, जिसका उपयोग कांग्रेस कार्यालय और पारिवारिक निवास के रूप में होता रहा है। राजपरिवार के लोग जब सरगुजा आते हैं, तो यहीं रुकते हैं।