- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रायसेन में तार फेंसिंग बना मौत का जाल: करंट की चपेट में आए 4 मजदूर, दो की मौके पर मौत
रायसेन में तार फेंसिंग बना मौत का जाल: करंट की चपेट में आए 4 मजदूर, दो की मौके पर मौत
Raisen, MP
.jpg)
जिले के उदयपुरा तहसील के रोसरा गांव में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें खेत में काम कर रहे चार मजदूर करंट की चपेट में आ गए। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया।
गायों को भगाने में हुआ हादसा
पीड़ित परिवार के अनुसार, वे खेत में धान लगाने का काम कर रहे थे, तभी गायों का झुंड खेत में घुस आया। जानवरों को भगाने के लिए 18 वर्षीय राममोहन अहिरवार तार फेंसिंग की ओर गया। वह जैसे ही पास पहुंचा, उसे करंट लग गया।
एक को बचाने में तीन लोग झुलसे
राममोहन को बचाने के लिए उसका बड़ा भाई रामकृष्ण, फिर पिता हरिशंकर और साथ में काम कर रहा ओमकार अहिरवार दौड़े। मगर जैसे ही उन्होंने उसे छूने की कोशिश की, वे सभी करंट की चपेट में आ गए।
इस हादसे में राममोहन अहिरवार और ओमकार अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई। रामकृष्ण और हरिशंकर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से एक को रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
तारों में कट होने से फेंसिंग में आया करंट
उदयपुरा थाना प्रभारी जयवंत काकोडिया ने बताया कि खेत में पंप चलाने के लिए बिजली का कनेक्शन लिया गया था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बिजली के तार में कट था, जिससे करंट तार फेंसिंग में फैल गया और यह जानलेवा हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।