रक्षाबंधन पर मिलावट से बचें, घर पर बनाएं स्वादिष्ट काजू कतली

Lifestyle

रक्षाबंधन का त्योहार न केवल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है, बल्कि यह दिन मिठास और अपनापन बढ़ाने का भी अवसर होता है।

 हर साल इस खास दिन से पहले बाजारों में मिठाइयों की बहार आ जाती है, लेकिन इनके साथ ही शुरू हो जाती है मिलावट की चिंता—नकली मावा, केमिकल वाले रंग और खराब क्वालिटी के सामग्री से बनी मिठाइयां स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती हैं।

इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त, शनिवार को है। ऐसे में अगर आप चाहें तो अपने भाई को बाजार की मिलावटी मिठाइयों की जगह अपने हाथों से बनी शुद्ध और स्वादिष्ट काजू कतली खिला सकती हैं। यह मिठाई बनाने में आसान है और एक बार बनाकर आप इसे कुछ दिनों तक स्टोर भी कर सकती हैं।

घर पर बनाएं शुद्ध काजू कतली: सामग्री

  • काजू – 2 कप (सूखे और फ्रिज में रखे हुए)

  • चीनी – 100 ग्राम (काजू की आधी मात्रा)

  • पानी – ¼ कप

  • मिल्क पाउडर – ¼ कप

  • देसी घी – 1-2 चम्मच

  • चांदी का वर्क (वैकल्पिक)

काजू कतली बनाने की विधि:

  1. काजू को पीसें:
    पहले काजू को अच्छी तरह सूखाकर थोड़ी देर फ्रिज में रखें। फिर मिक्सर में पल्स मोड पर पीसें ताकि पाउडर बने और तेल न निकले।

  2. पाउडर तैयार करें:
    काजू पाउडर को एक बाउल में निकालें और उसमें मिल्क पाउडर अच्छे से मिलाएं।

  3. चाशनी बनाएं:
    पैन में पानी और चीनी डालकर धीमी आंच पर पकाएं। एक तार की चाशनी बनने तक चलाएं।

  4. मिक्स और पकाएं:
    चाशनी में काजू-मिल्क पाउडर का मिश्रण डालें और धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं। जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे तो थोड़ा घी डाल दें।

  5. बेलना और ठंडा करना:
    मिश्रण जब पैन छोड़ने लगे, तब गैस बंद कर दें। बटर पेपर पर घी लगाकर मिश्रण डालें और बेलन से बेलें।

  6. आखिरी स्टेप:
    ठंडा होने पर बर्फी के आकार में काटें और चांदी का वर्क लगाएं।

अब आपकी घर की बनी शुद्ध, स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक काजू कतली तैयार है – जो न सिर्फ मिठास भरेगी, बल्कि अपनों को आपकी परवाह का भी अहसास कराएगी।

खबरें और भी हैं

झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन, रांची में होगा अंतिम संस्कार; राष्ट्रपति और पीएम ने दी श्रद्धांजलि

टाप न्यूज

झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन, रांची में होगा अंतिम संस्कार; राष्ट्रपति और पीएम ने दी श्रद्धांजलि

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक शिबू सोरेन का 81 वर्ष की आयु में दिल्ली...
देश विदेश  टॉप न्यूज़ 
झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन, रांची में होगा अंतिम संस्कार; राष्ट्रपति और पीएम ने दी श्रद्धांजलि

सिराज की घातक गेंदबाजी से भारत ने ओवल टेस्ट जीता, सीरीज 2-2 से ड्रॉ

भारत ने इंग्लैंड को उसके ही घर में खेले गए ओवल टेस्ट में 4 विकेट से हराकर सीरीज को 2-2...
स्पोर्ट्स  देश विदेश  टॉप न्यूज़ 
सिराज की घातक गेंदबाजी से भारत ने ओवल टेस्ट जीता, सीरीज 2-2 से ड्रॉ

सोना ₹1506 चढ़कर 99,759 पर पहुंचा, चांदी भी 1.11 लाख के पार

4 अगस्त को देशभर में सोने-चांदी के दामों में एक बार फिर से तेज उछाल देखा गया। इंडिया बुलियन एंड...
बिजनेस 
सोना ₹1506 चढ़कर 99,759 पर पहुंचा, चांदी भी 1.11 लाख के पार

तेजी के साथ बंद हुए बाजार: सेंसेक्स 419 और निफ्टी 157 अंक चढ़े, टाटा स्टील सबसे ऊपर

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 4 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 419...
बिजनेस 
तेजी के साथ बंद हुए बाजार: सेंसेक्स 419 और निफ्टी 157 अंक चढ़े, टाटा स्टील सबसे ऊपर

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software