- Hindi News
- धर्म
- बुधवार को करें ये विशेष उपाय, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, गणपति की कृपा से दूर होंगी सारी बाधाएं
बुधवार को करें ये विशेष उपाय, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, गणपति की कृपा से दूर होंगी सारी बाधाएं
Dharm desk

बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है। इस दिन विशेष उपाय करने से जीवन की अनेक समस्याएं दूर होती हैं और सफलता के नए द्वार खुलते हैं।
चाहे वह करियर में तरक्की की बात हो, पढ़ाई में सफलता की इच्छा हो या फिर धन-लाभ की कामना — बुधवार को कुछ खास उपाय करने से सकारात्मक परिणाम जल्दी प्राप्त होते हैं। आइए जानते हैं वे प्रभावशाली उपाय जो आपकी किस्मत को बदल सकते हैं:
बुधवार के दिन करें ये शुभ उपाय:
करियर में सफलता के लिए उपाय:
अगर इंटरव्यू पास नहीं हो पा रहा हो या प्रोफेशनल लाइफ में रुकावटें आ रही हों, तो बुधवार को एक कच्चे सूत में सात गांठ लगाएं और "जय गणेश, काटो क्लेश" मंत्र का जाप करते हुए उसे भगवान गणेश को समर्पित करें। बाद में उस धागे को अपने पर्स में रखें।
पढ़ाई में सफलता के लिए उपाय:
छात्रों को अगर पढ़ाई में दिक्कत हो रही हो या नए कॉलेज में दाखिले की चिंता हो, तो एक कच्चा नारियल लेकर उसमें लाल कपड़ा या चुनरी लपेटें और भगवान गणेश को समर्पित कर अपनी इच्छा प्रकट करें।
कॉलेज प्लेसमेंट या नौकरी की चाह रखने वालों के लिए:
बुधवार को "गं गणपतये नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे प्लेसमेंट और जॉब मिलने में सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
राजनीति या खेल में सफलता की चाह हो:
राजनीति या खेल जगत में सफलता प्राप्त करने के लिए "ॐ ह्रीं ग्रीं ह्रीं" मंत्र का 108 बार जाप करें। ध्यान रखें कि पूजा के दौरान तुलसी की माला का उपयोग न करें, इसकी जगह रुद्राक्ष, स्फटिक या लाल चंदन की माला चुनें।
धन की प्राप्ति के लिए उपाय:
अगर आप धन लाभ की इच्छा रखते हैं तो बुधवार से लगातार सात दिन तक भगवान गणेश की पूजा करें और फिर तांबे का दान करें।
क्रोध नियंत्रित करने के लिए उपाय:
अगर छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आता है, तो बुधवार की सुबह सफेद पुष्प गणपति के चरणों में अर्पित करें। यह मन को शांत करने में सहायक होता है।
राजनीतिक जीवन की शुरुआत के लिए उपाय:
अगर राजनीति में आने की इच्छा है लेकिन पारिवारिक समर्थन नहीं मिल रहा, तो बुधवार को चींटियों को शक्कर मिला हुआ आटा डालें। खासतौर पर लाल चींटियों को यह उपाय करने से मार्ग प्रशस्त होता है।
सफलता के लिए कटहल वृक्ष को प्रणाम करें:
बुधवार को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के दौरान कटहल के पेड़ को प्रणाम करें और फल दान करें। यह विशेष उपाय करियर की बाधाओं को दूर करने में मदद करता है।