- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक शतक: वनडे में 11 शतक लगाने वाली बनीं दुनिया की तीसरी महिला क्रिकेटर
स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक शतक: वनडे में 11 शतक लगाने वाली बनीं दुनिया की तीसरी महिला क्रिकेटर
Sports
.jpg)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया है।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए वनडे ट्राई-सीरीज़ के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ मंधाना ने 116 रनों की दमदार पारी खेलकर अपना 11वां वनडे शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही वह वनडे क्रिकेट में 11 या उससे अधिक शतक जड़ने वाली दुनिया की तीसरी महिला बल्लेबाज बन गई हैं।
ऐतिहासिक पारी ने दर्ज किया नया रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने इस निर्णायक मैच में 101 गेंदों पर 116 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्होंने यह शतक महज़ 92 गेंदों में पूरा किया, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी और मैच पर पकड़ को दर्शाता है। उनकी इस पारी का स्ट्राइक रेट 114.85 रहा, जो किसी फाइनल मुकाबले के लिहाज़ से बेहद प्रभावशाली है।
दुनिया की टॉप-3 महिला बल्लेबाज़ों में शामिल
मंधाना से पहले केवल ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग (15 शतक) और न्यूज़ीलैंड की सुजी बेट्स (13 शतक) ही महिला वनडे में 11 या उससे ज्यादा शतक लगा चुकी हैं। इस उपलब्धि के साथ स्मृति ने इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट (10 शतक) को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर अपनी जगह बना ली है। वह अब महिला वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।
शानदार फॉर्म में दिखीं मंधाना
पूरी सीरीज़ में स्मृति मंधाना बेहतरीन फॉर्म में नजर आईं। उन्होंने कुल 5 मैचों में 52.80 की औसत से 264 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उनका अर्धशतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आया था। इस प्रदर्शन के साथ वह इस ट्राई-सीरीज़ में भारत की सबसे सफल बल्लेबाज़ भी बनीं।
महिला क्रिकेट में एक प्रेरणा
स्मृति मंधाना का यह प्रदर्शन महिला क्रिकेट के लिए न केवल एक नई प्रेरणा है, बल्कि यह दिखाता है कि भारतीय महिला खिलाड़ी भी अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर लगातार रिकॉर्ड बना रही हैं। उनकी यह पारी आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।