- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- 16 मई से फिर शुरू हो सकता है आईपीएल, 4 स्टेडियमों पर खेले जाएंगे बचे हुए 16 मैच
16 मई से फिर शुरू हो सकता है आईपीएल, 4 स्टेडियमों पर खेले जाएंगे बचे हुए 16 मैच
Sports

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते स्थगित किए गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के बचे हुए मैच अब 16 मई से फिर से शुरू हो सकते हैं।
बीसीसीआई ने हालात की समीक्षा के बाद नया शेड्यूल जारी करने की तैयारी कर ली है। टूर्नामेंट के बचे हुए 16 मुकाबलों को चार प्रमुख वेन्यू पर आयोजित किए जाने की संभावना है।
भारत-पाक तनाव के चलते रोका गया था टूर्नामेंट
आईपीएल 2025 को 9 मई को उस वक्त एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था, जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर था। हालांकि अब दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद स्थितियां सामान्य हो रही हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने आईपीएल को दोबारा शुरू करने की योजना बना ली है।
प्लेऑफ और फाइनल भी तय वेन्यू पर होंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बचे हुए 16 मैचों में 12 लीग मुकाबले, 2 प्लेऑफ, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल मैच शामिल हैं। बीसीसीआई इन मैचों को मुंबई, अहमदाबाद, और दक्षिण भारत के दो प्रमुख शहरों में आयोजित करने की योजना बना रही है। साथ ही लखनऊ को भी एक संभावित वेन्यू के रूप में शामिल किया गया है, क्योंकि आखिरी मुकाबले के लिए इस्तेमाल किया गया तकनीकी ढांचा अभी वहीं पर मौजूद है।
बीसीसीआई जल्द करेगा आधिकारिक ऐलान
बीसीसीआई जल्द ही आधिकारिक रूप से नई तारीखों और स्थानों की घोषणा कर सकती है। बोर्ड यह सुनिश्चित करना चाहता है कि खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी जाए। दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी के अनुसार, मैचों की तारीखें लगभग तय हो चुकी हैं और इनका आयोजन 16 मई से शुरू किया जा सकता है।