- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- Wimbledon 2025: जोकोविच से मिले विराट कोहली, कहा- 'क्या मैच था!', मिला ये जवाब
Wimbledon 2025: जोकोविच से मिले विराट कोहली, कहा- 'क्या मैच था!', मिला ये जवाब
Sports
.jpg)
विम्बलडन 2025 के सेंटर कोर्ट पर सोमवार को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब वर्ल्ड क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नोवाक जोकोविच का मैच देखने पहुंचे।
यह मुकाबला सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी जोकोविच और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स डी मिनॉर के बीच हुआ, जिसमें जोकोविच ने शानदार जीत दर्ज की।
कोहली ने कहा- "क्या मैच था!"
मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने जोकोविच से मुलाकात की और उनकी जीत की सराहना करते हुए कहा, “क्या मैच था!” विराट कोहली खुद जोकोविच के लंबे समय से फैन रहे हैं और पहले भी कई बार उनका समर्थन करते देखे गए हैं।
जोकोविच ने कहा- "थैंक यू फॉर द सपोर्ट"
विराट कोहली जैसे सितारे से तारीफ पाकर नोवाक जोकोविच भी काफी खुश नजर आए। उन्होंने विराट से कहा, “Thanks for the support” (सपोर्ट के लिए शुक्रिया)। यह पल कैमरे में भी कैद हुआ और सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वायरल हो रहा है।
रोमांचक मुकाबले में जोकोविच की जीत
मैच में जोकोविच ने 1-6, 4-6, 4-6, 4-6 के स्कोर से जीत दर्ज की। यह मुकाबला कई बार पलटा और दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा। विराट और अनुष्का पूरे मैच के दौरान कोर्ट साइड बैठकर जोकोविच को चीयर करते नजर आए।
दोनों स्टार्स की दोस्ताना बॉन्डिंग
यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली और नोवाक जोकोविच के बीच दोस्ताना मुलाकात हुई हो। दोनों ही अपने-अपने खेल के महान खिलाड़ी माने जाते हैं और फिटनेस व अनुशासन के लिए दुनियाभर में पहचाने जाते हैं।