- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- स्कूल बस ने छीन ली मासूम की जिंदगी: बस से उतरते वक्त ड्राइवर ने बढ़ाई गाड़ी, जुड़वा भाई के सामने हुई...
स्कूल बस ने छीन ली मासूम की जिंदगी: बस से उतरते वक्त ड्राइवर ने बढ़ाई गाड़ी, जुड़वा भाई के सामने हुई कुणाल की मौत
Shujalpur, MP

मध्यप्रदेश के शुजालपुर के चितौड़ा गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब स्कूल बस से उतरते समय एक नर्सरी के मासूम छात्र की बस से कुचलकर मौत हो गई।
हादसे में जान गंवाने वाला 5 वर्षीय कुणाल जाटव अपने जुड़वां भाई सम्राट के साथ स्कूल से घर लौट रहा था। चार दिन पहले ही दोनों भाइयों का स्कूल में दाखिला हुआ था।
बस से पहले उतरा सम्राट, पीछे छूट गया कुणाल
सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की बस जैसे ही चितौड़ा गांव पहुंची, सबसे पहले सम्राट नीचे उतरा। उसके पीछे कुणाल भी बस से उतर रहा था, लेकिन तभी लापरवाह ड्राइवर ने बस आगे बढ़ा दी। कुणाल पूरी तरह से नीचे नहीं उतरा था और उसका संतुलन बिगड़ गया। बस का पिछला पहिया सीधे उसके पेट से गुजर गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम
घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में कुणाल को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है।
4 दिन पहले ही हुआ था स्कूल में दाखिला
कुणाल और सम्राट, मजदूर पिता संजय जाटव के सपने थे। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही दोनों बेटों का नर्सरी कक्षा में दाखिला कराया था। परिजनों का कहना है कि दोनों बच्चे साथ पढ़ते, खेलते, नहाते और खाते थे। परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन अब एक की हंसी हमेशा के लिए थम गई।
पुलिस कर रही है ड्राइवर की तलाश
परिजनों ने बस और चालक की जानकारी पुलिस को दे दी है। फिलहाल ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। बस संबंधित स्कूल की बताई जा रही है।