- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- जशपुर में परिवार के घर से 16 किलो गांजा बरामद, तीन सदस्य गिरफ्तार
जशपुर में परिवार के घर से 16 किलो गांजा बरामद, तीन सदस्य गिरफ्तार
Jashpur, CG

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने एक परिवार के घर से 16 किलो अवैध गांजा जब्त किया है। यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन अंकुश’ के तहत की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने उन्हें ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के ग्राम वलींगा से पकड़ा और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
घर में छुपाकर रखा गया था गांजा
घटना ग्राम कुकरगांव मोहनीपूरी की है। 24 अगस्त 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रामप्रताप यादव अपने घर में अवैध रूप से गांजा छिपाकर रखता है और उसकी तस्करी करता है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी और उसके परिवार ने विरोध किया और घर में ताला लगाकर फरार हो गए।
तलाशी के दौरान पुलिस ने घर का ताला तोड़ा और कई स्थानों पर गांजा बरामद किया। सोफे के नीचे, कूलर के अंदर और आंगन में खड़ी सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन में प्लास्टिक की थैलियों में कुल 16 किलो गांजा मिला। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 4.5 लाख रुपये है।
तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी जब्त
पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो और एक स्कूटी को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और कानूनी कार्रवाई जारी है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!