- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- केवई नदी में मिला नवजात शिशु का शव: मनेंद्रगढ़ के ग्रामीणों ने देखा, पुलिस ने शुरू की जांच
केवई नदी में मिला नवजात शिशु का शव: मनेंद्रगढ़ के ग्रामीणों ने देखा, पुलिस ने शुरू की जांच
Manendragarh,CG
.jpg)
जिले के ग्राम पंचायत ताराबहरा स्थित केवई नदी में मंगलवार सुबह एक नवजात शिशु का शव तैरता हुआ मिला।
यह नाजुक जानकारी मछली पकड़ने गए ग्रामीणों को नदी में देखने को मिली। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
केल्हारी थाना प्रभारी टिकेश्वर यादव ने बताया कि शव की पहचान अभी नहीं हो सकी है। घटना के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत जिला पंचायत सदस्य अनिता सिंह और सरपंच को जानकारी दी। पुलिस टीम केल्हारी थाना से तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण के बाद जांच प्रक्रिया शुरू कर दी।
थाना प्रभारी ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके असली कारण की पहचान की जाएगी। पुलिस आसपास के ग्रामीणों और संभावित साक्ष्यों की मदद से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!