- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बैतूल में RSS का भव्य पथ संचलन: भारत माता की जय की मानव आकृति से दिया एकता का संदेश
बैतूल में RSS का भव्य पथ संचलन: भारत माता की जय की मानव आकृति से दिया एकता का संदेश
Betul, MP
1.jpg)
बैतूल में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया।
नगर की नौ बस्तियों से स्वयंसेवक निर्धारित मार्गों से होते हुए एसपी ऑफिस के पास संगम स्थल पर एकत्र हुए, जहां हजारों स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर ‘भारत माता की जय’ की मानव आकृति बनाई गई, जो एकता और संगठन का प्रतीक बनी।
कार्यक्रम और मुख्य अतिथिगण
लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रांतीय अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम शर्मा (भोपाल, मध्य भारत प्रांत) ने मुख्य वक्ता के रूप में उद्बोधन दिया। इस अवसर पर हेमचंद ‘बबलू’ दुबे, संजय घिड़ोडे और बुधपाल काकड़िया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
डॉ. शर्मा ने बैतूल की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अकबर के शासनकाल में अखंड भारत के मानचित्र के केंद्र बिंदु के रूप में बैतूल के पास बरसाली को स्थापित किया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि संघ के सरसंघचालक भी कभी बैतूल जेल में रहे थे, जिससे यह भूमि संगठन और राष्ट्र के लिए विशेष महत्व रखती है।
अखंड भारत और हिंदू राष्ट्र के विचार पर प्रकाश
डॉ. शर्मा ने अखंड भारत और हिंदू राष्ट्र के विचार को प्राचीन भारतीय संस्कृति की एकात्म दृष्टि बताते हुए कहा कि ऋषि-मुनियों ने विविध पद्धतियों को एक सूत्र में पिरोकर विश्व को अद्वितीय दर्शन दिया।
सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन
पथ संचलन के दौरान पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी। शहरभर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए और प्रमुख मार्गों पर पेट्रोलिंग टीमों ने लगातार निगरानी की। एडिशनल एसपी कमला जोशी, एसडीओपी सुनील लाटा, कोतवाली टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना, गंज टीआई नीरज पाल, ट्रैफिक इंचार्ज गजेंद्र केन और रविकांत डेहरिया सहित कई पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी संघ के पथ संचलनों का आयोजन किया गया।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!