- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- शिवपुरी में खेत में मिला युवक का शव, पारिवारिक विवाद की संभावना पर पुलिस जांच
शिवपुरी में खेत में मिला युवक का शव, पारिवारिक विवाद की संभावना पर पुलिस जांच
Shivpuri, MP
.jpg)
बैराड़ थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक युवक का शव खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। मृतक की पहचान झलवासा निवासी जन्डेल, पिता महाराज सिंह धाकड़ के रूप में हुई है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
पारिवारिक तनाव की कहानी
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जन्डेल शराब का आदी था और उसके पारिवारिक जीवन में तनाव की स्थिति थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि उसकी पत्नी छोटे भाई के साथ रहती थी, जिससे परिवार में विवाद बढ़ता जा रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि यह विवाद लंबे समय से चला आ रहा था और अक्सर झगड़े होते रहते थे।
खेत की ओर गया था युवक
स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार दोपहर जन्डेल को खेत की ओर जाते देखा गया था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। देर शाम खेत में उसका शव पड़ा मिला और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की जांच जारी
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच की जा रही है कि यह हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना का मामला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। पुलिस ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है और पारिवारिक विवाद से जुड़े पहलुओं की जांच कर रही है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!