- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मंदसौर में बाइक चोर गिरफ्तार: तीन मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा गया आरोपी, पुलिस ने की सराहनीय कार्रवाई
मंदसौर में बाइक चोर गिरफ्तार: तीन मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा गया आरोपी, पुलिस ने की सराहनीय कार्रवाई
Mandsaur, MP
.jpg)
मंदसौर जिले की नाहरगढ़ पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार युवक की पहचान लक्ष्मण उर्फ लखन मेघवाल (21) निवासी खाईखेड़ा, थाना शामगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से बाइक चोरी की वारदातों में सक्रिय था।
शिकायत से शुरू हुई जांच
9 अक्टूबर 2025 को नाहरगढ़ थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें फरियादी ने बताया कि उसकी हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक (MP14 MD 6232) अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 358/2025 दर्ज कर विवेचना शुरू की।
मुखबिर की सूचना पर हुआ खुलासा
थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण तिवारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की गई तीनों बाइकें छुपाने की बात कबूल की। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने तीन मोटरसाइकिलें — हीरो होंडा स्प्लेंडर (MP14MD6232), हीरो डीलक्स (MP14MR0475) और हीरो डीलक्स (MP14MC6252) जब्त कीं।
तीनों बाइकें अलग-अलग मामलों से जुड़ी
बरामद की गई तीनों मोटरसाइकिलें थाना नाहरगढ़ में दर्ज अपराध क्रमांक 358/2025, 359/2025 और 360/2025 से संबंधित हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस की सतर्कता से मिली सफलता
थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी के मामलों पर सख्त नजर रखी जा रही है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसी घटनाओं पर शीघ्र रोक लगाई जा सके।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!