- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- पति ने भांजे के साथ मिलकर पत्नी पर चलवाई गोली, रायसेन पुलिस ने साजिश का किया पर्दाफाश
पति ने भांजे के साथ मिलकर पत्नी पर चलवाई गोली, रायसेन पुलिस ने साजिश का किया पर्दाफाश
Raisen, MP

जिले के देवनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी गोलीकांड का खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि पत्नी हसीना बी पर गोली चलाने की साजिश उसके ही पति अकरम मेवाती ने अपने भांजे खालिद और जैद के साथ मिलकर रची थी।
घटना 3 अक्टूबर की रात हुई, जब हसीना बी अपने बेटे आजम के साथ बाइक से ग्राम करारिया से हकीमखेड़ी लौट रही थीं। इसी दौरान उन पर हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि इस वारदात का मुख्य मकसद लुकमान उर्फ लुक्का पर दबाव डालकर एक पुराने मामले में समझौता करवाना था।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खालिद और जैद को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। वहीं, अकरम मेवाती, मुख्तार मेवाती और शकीला बी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। घटना के समय डायल 112 टीम ने घायल को जिला अस्पताल रायसेन पहुंचाया।
थाना प्रभारी हरिओम अस्ताया के मार्गदर्शन में पुलिस ने फर्जी गोलीकांड का पर्दाफाश कर प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है। जानकारी के अनुसार, 24 अगस्त 2025 को लुकमान उर्फ लुक्का ने थाना कोतवाली में अकरम खां, आरिफ खां और मुख्तार खां के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। समझौता न होने पर अकरम मेवाती ने अपनी पत्नी पर गोली चलाकर झूठा हमला दिखाया और प्रतिद्वंद्वियों को फंसाने का प्रयास किया।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!