- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायगढ़ में दो हाइवा की आमने-सामने टक्कर, एक ड्राइवर की मौके पर मौत
रायगढ़ में दो हाइवा की आमने-सामने टक्कर, एक ड्राइवर की मौके पर मौत
Raigarh, CG
1.jpg)
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दो हाइवा की आमने-सामने टक्कर में एक ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कुनकुनी ओवर ब्रिज के पास हुई।
जानकारी के अनुसार, मृतक सोनू कुमार यादव (उत्तर प्रदेश) श्री शक्ति ट्रेड फर्म की हाइवा चला रहे थे। वे डभरा से रायगढ़ रेत लोड कर लौट रहे थे। उसी समय जेठा की ओर से SKS पावर प्लांट से डस्ट लेकर जा रहे दूसरी हाइवा से उनकी हाइवा की जोरदार टक्कर हो गई।
इस भिड़ंत में सोनू यादव वाहन के अंदर दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी हाइवा के ड्राइवर कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचित किया।
पुलिस और राहत कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोनू यादव को वाहन के अंदर से बाहर निकाला और मृतक तथा घायल चालक को खरसिया अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया और मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!