- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- श्योपुर में सीएम मोहन यादव का रोड शो: लाड़ली बहनों को 1541 करोड़, 559 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार...
श्योपुर में सीएम मोहन यादव का रोड शो: लाड़ली बहनों को 1541 करोड़, 559 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास
Sheopur, MP
.jpg)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दोपहर करीब ढाई बजे श्योपुर पहुंचे और जिलेवासियों के साथ रोड शो किया।
सीएम का हेलीकॉप्टर स्टेडियम ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर उतरा, जहां विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने उनका स्वागत किया। लंच के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सर्किट हाउस तक पहुंचे और वहीं से रोड शो शुरू हुआ।
रोड शो गुलंबर, मैन बाजार, मैन चौराहा, गणेश बाजार और पुल दरवाजा होते हुए मेला ग्राउंड तक गया। जयस्तंभ चौक पर पूर्व विधायक बृजराज सिंह चौहान ने भी सीएम का स्वागत किया।
लाड़ली बहनों को 1541 करोड़ रुपए
हजारेश्वर महादेव मेला ग्राउंड में मुख्यमंत्री ने 1 करोड़ 26 लाख 86 हजार लाड़ली बहनों के खातों में 1541 करोड़ 45 लाख रुपए की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की। यह राशि लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त है।
559 करोड़ के विकास कार्य
श्योपुर जिले में मुख्यमंत्री 98.87 करोड़ रुपए लागत के 14 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें प्रमुख हैं:
-
प्रेमसर–हिरनीखेड़ा–मूड़ला मार्ग का उन्नयन (59.78 करोड़)
-
ग्राम अकोरिया, खैरघाटा, हिरनीखेड़ा, पच्चीपुरा, मेखड़ी, सलापुरा में नए विद्युत उपकेंद्र
-
नलजल योजनाओं का निर्माण
इसके अलावा डॉ. यादव 460.40 करोड़ रुपए लागत के 26 निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। ये परियोजनाएँ सड़क, पेयजल, शिक्षा, ऊर्जा और अन्य जनसुविधाओं से संबंधित हैं।
मुख्यमंत्री का यह दौरा श्योपुर जिले के लिए कुल 559.27 करोड़ रुपए की विकास सौगात लेकर आया है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!