- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बैतूल: IIT पासआउट बेटे ने मां की हत्या की, परिवार ने शुरू में हादसा बताने की कोशिश की
बैतूल: IIT पासआउट बेटे ने मां की हत्या की, परिवार ने शुरू में हादसा बताने की कोशिश की
Betul, MP
1.jpg)
बोरदेही क्षेत्र के मदनी बरछी गांव में शुक्रवार रात हुई महिला की मौत का रहस्य पुलिस ने सुलझा लिया है। प्रारंभिक रिपोर्ट में इसे हादसा बताया गया था, लेकिन जांच में यह सामने आया कि यह हत्या थी। हत्या का आरोपी महिला का ही बेटा था।
मृतका इमला झरबड़े (45) स्थानीय स्कूल शिक्षक संतोष झरबड़े की पत्नी थीं। परिजनों ने घटना के तुरंत बाद दावा किया कि इमला घर में गिरकर घायल हुईं, लेकिन पुलिस को घटनास्थल पर खून बिखरा हुआ और महिला के गले, छाती तथा पीठ पर धारदार हथियार जैसे चोट के निशान मिले।
जांच के दौरान पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया। फॉरेंसिक विशेषज्ञ आबिद खान ने पुष्टि की कि घर में संघर्ष के स्पष्ट निशान हैं और यह किसी हादसे का परिणाम नहीं है। इसके बाद पुलिस ने परिवार के सदस्यों से सख्ती से पूछताछ की।
पूछताछ में मृतका के बेटे नितेश झरबड़े ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस के अनुसार, नितेश अपनी मां की डांट-फटकार से नाराज होकर गुस्से में हंसिए से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में प्रयुक्त हंसिया भी बरामद किया गया।
सूत्रों के अनुसार नितेश IIT से पासआउट है और मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका है। हालांकि पुलिस उसके मानसिक स्वास्थ्य की जांच कर रही है। मृतका इमला झरबड़े चार बच्चों की मां थीं, जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा शामिल है। पिता शिक्षक हैं, एक बेटी CISF में सिपाही के रूप में पदस्थ है और दूसरी बेटी IIT इलाहाबाद से M.Tech कर रही है।
पुलिस ने बताया कि परिवार ने शुरू में इसे घर में गिरने की दुर्घटना बताकर मामला दबाने की कोशिश की थी और पोस्टमॉर्टम नहीं कराने का प्रयास भी किया। पुलिस की सतर्कता और जांच के चलते असली घटना उजागर हुई।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!