- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- 8 लाख की ब्लैकमेलिंग: बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को दी जान से मारने की धमकी
8 लाख की ब्लैकमेलिंग: बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को दी जान से मारने की धमकी
Durg, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक डरावना मामला सामने आया है, जहां बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 8 लाख रुपए वसूल लिए।
पीड़िता के भाई की मौत के बाद मिली बीमा राशि को उसने अपना निशाना बनाया। मामला भिलाई-03 थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी उमाशंकर भारती, ग्राम उमदा का रहने वाला है। पीड़िता दीक्षा कोसरे (24) वार्ड नंबर-6 में रहती हैं और सिलाई-कढ़ाई का काम करती हैं। दीक्षा ने बताया कि आरोपी ने AI की मदद से अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूल लिए। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
मासूम दोस्ती बनी संकट
फरवरी 2021 में दीक्षा और उमाशंकर की जान-पहचान हुई थी। समय के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। लेकिन 25 मई 2024 को दीक्षा के भाई यशवंत कोसरे की मौत के बाद, मिली बीमा राशि की भनक लगते ही उमाशंकर ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
धमकियों में घबराई दीक्षा
उमाशंकर ने वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के जरिए पैसों की मांग करना शुरू किया। पैसे न देने पर उसने एआई के जरिए वीडियो एडिट कर वायरल करने की धमकी दी। डर और मानसिक दबाव के चलते दीक्षा ने 8 लाख रुपए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आरोपी को दे दिए। इसके बावजूद आरोपी ने और अधिक रकम की मांग की और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने दर्ज की FIR
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी उमाशंकर भारती के खिलाफ धारा 308(2) BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस से कहा कि आरोपी ने उसे मानसिक और आर्थिक रूप से बर्बाद कर दिया है और वह चाहती है कि आरोपी को कड़ी सजा मिले, ताकि कोई अन्य महिला इस स्थिति में न फंसे।
पुलिस का सख्त रुख
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया और AI की धमकियों के जरिये महिलाओं को ब्लैकमेल करना एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। ऐसे मामलों में तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराना चाहिए। इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!