- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- CG में आज... छत्तीसगढ़ को मिलेगा अत्याधुनिक एआई डाटा सेंटर, आज रायपुर में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र
CG में आज... छत्तीसगढ़ को मिलेगा अत्याधुनिक एआई डाटा सेंटर, आज रायपुर में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
Raipur, CG

छत्तीसगढ़ अब तकनीकी क्रांति की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। राजधानी नवा रायपुर में प्रदेश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित डाटा सेंटर पार्क बनने जा रहा है, जिसकी आधारशिला मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आगामी 3 मई को सुबह 11:30 बजे रखेंगे। यह डाटा सेंटर नवा रायपुर के सेक्टर-22 में स्थापित होगा।
इस समारोह में राज्य के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस मेगा प्रोजेक्ट को इंदौर की रैकबैंक कंपनी तैयार कर रही है, जो पहले ही दो सफल डाटा सेंटर्स का संचालन कर चुकी है।
13.5 एकड़ में फैलेगा अत्याधुनिक एआई हब
यह अत्याधुनिक सेंटर 13.5 एकड़ क्षेत्रफल में बनेगा और इसमें से 2.7 हेक्टेयर क्षेत्र को स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) के रूप में विकसित किया जाएगा। कुल लागत 1000 करोड़ रुपये आंकी गई है। जानकारों का मानना है कि छत्तीसगढ़ की अतिरिक्त विद्युत क्षमता के चलते यह स्थान इस प्रकार की ऊर्जा-गहन परियोजनाओं के लिए सबसे उपयुक्त है।
रोजगार की खुलेंगी नई राहें
विशेषज्ञों का कहना है कि एआई और लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स के संचालन के लिए मजबूत डाटा इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता होती है, जिसे यह सेंटर पूरी करेगा। इसके शुरू होने से न केवल छत्तीसगढ़ की डिजिटल इकोनॉमी को बल मिलेगा, बल्कि हजारों युवाओं के लिए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी बनेंगे।
आज रायपुर में धार्मिक आयोजनों की बहार
🔹 परशुराम कथा:
श्री परशुराम मंदिर, डंगनिया में आज शाम 7 बजे से परशुराम कथा का आयोजन होगा। यह आयोजन श्री परशुराम प्रागट्य उत्सव और मंदिर के 9वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर होगा। कथा वाचन करेंगे आचार्य पं. युवराज पांडेय।
🔹 बोरे बासी कार्यक्रम:
खमतराई वार्ड कांग्रेस कमेटी की ओर से सामूहिक बोरे बासी भोज का आयोजन सुबह 9:30 बजे, वीर शिवाजी वार्ड, खमतराई में किया जाएगा।
🔹 प्राण प्रतिष्ठा उत्सव:
गोविंद नगर पंडरी में राधाकृष्ण ठाकुरजी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में महाकालीबाड़ी और विश्वनाथ मंदिर समिति द्वारा आज 6:30 बजे संध्या आरती, 7:30 बजे इस्कॉन द्वारा संकीर्तन एवं भोग प्रसाद वितरण किया जाएगा।
वक्फ कानून में संशोधन पर रायपुर में व्याख्यानमाला आज, केंद्रीय मंत्री रहेंगे मुख्य वक्ता
वक्फ कानून में प्रस्तावित संशोधन को लेकर आज रायपुर में एक महत्वपूर्ण व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज सभागार में होगा। मुख्य वक्ता होंगे केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कृषि मंत्री रामविचार नेताम भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
यह कार्यक्रम भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें नए वक्फ कानून की विशेषताओं और पारदर्शिता को लेकर चर्चा होगी। आयोजकों के अनुसार, यह कार्यक्रम भाजपा के वक्फ सुधार जनजागरण अभियान की शुरुआत है, जो 1 से 10 मई तक चलेगा।
साइबर एक्सपर्ट की कमी पर हाईकोर्ट सख्त, केंद्र और राज्य को निर्देश
बिलासपुर | छत्तीसगढ़ में साइबर एक्सपर्ट की अनुपस्थिति पर हाईकोर्ट ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि राज्य और केंद्र सरकार अगली सुनवाई से पहले साइबर विशेषज्ञ की नियुक्ति सुनिश्चित करें। यह निर्देश एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान आया, जिसमें बताया गया कि प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य का कोई विशेषज्ञ मौजूद नहीं है।
कोर्ट ने कहा कि आईटी अधिनियम की धारा 79 के तहत यह नियुक्ति अत्यंत आवश्यक है, खासकर तब जब साइबर अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है। अगली सुनवाई 13 जुलाई को तय की गई है।