- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर में कांग्रेस की किसान-जवान-संविधान सभा आज, खड़गे और वेणुगोपाल होंगे शामिल; खाद, शराब और अपराध...
रायपुर में कांग्रेस की किसान-जवान-संविधान सभा आज, खड़गे और वेणुगोपाल होंगे शामिल; खाद, शराब और अपराध के मुद्दों पर सरकार को घेरेगी पार्टी
Raipur, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस पार्टी द्वारा "किसान-जवान-संविधान" नामक जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। यह जनसभा दोपहर 12:30 बजे से साइंस कॉलेज मैदान में होगी, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
जनसभा के माध्यम से कांग्रेस प्रदेश की साय सरकार को खाद संकट, शराब नीति में अनियमितता, और बढ़ते अपराधों जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर घेरने की रणनीति बना रही है। कांग्रेस का दावा है कि प्रदेश की जनता किसानों को खाद के लिए भटकते, युवाओं को रोजगार के लिए संघर्ष करते और महिलाओं को अपराधों से असुरक्षित महसूस करते देख रही है।
खड़गे सुबह 11:45 बजे रायपुर पहुंचे और सीधे सभा स्थल पर रवाना हुए। दोपहर के सत्र में वे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
सभा से पहले रविवार को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने सभा स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा की।
राजनीतिक बैठकों की श्रृंखला भी आज
जनसभा के बाद शाम 4 बजे पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होगी, जिसकी अगुवाई खड़गे और वेणुगोपाल करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक होगी, जिसमें संगठन की आगामी रणनीति और कार्यक्रमों पर चर्चा होगी।
मल्लिकार्जुन खड़गे शाम 6 बजे रायपुर से रवाना हो जाएंगे।
इस जनसभा को कांग्रेस आगामी राजनीतिक गतिविधियों की शुरुआत के रूप में देख रही है और इसे संगठन के लिए जनता से संवाद का मंच माना जा रहा है।