- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- जांजगीर-चांपा: सरकारी अस्पताल के रिकॉर्ड रूम में लगी आग, अहम दस्तावेज जलकर खाक, लापरवाही पर उठे सवाल...
जांजगीर-चांपा: सरकारी अस्पताल के रिकॉर्ड रूम में लगी आग, अहम दस्तावेज जलकर खाक, लापरवाही पर उठे सवाल
Janjgir-Champa

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में स्थित जिला अस्पताल की गंभीर लापरवाही सामने आई है। शनिवार रात करीब 3 बजे अस्पताल के रिकॉर्ड रूम में अचानक आग लग गई, जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि कमरे से घना काला धुआं बाहर निकलने लगा और आसपास मौजूद मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही दमकल वाहन और पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने अस्पताल के पीछे का शटर तोड़कर अंदर घुसते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक अस्पताल का रिकॉर्ड रूम खाक हो चुका था और कई अहम दस्तावेज जलकर नष्ट हो चुके थे।
नई वायरिंग के बावजूद आग, सुरक्षा पर सवाल
जानकारी के अनुसार, जिस कक्ष में आग लगी वह सिविल सर्जन कार्यालय के कक्ष क्रमांक 3 और 4 हैं, जिन्हें रिकॉर्ड रूम के रूप में उपयोग किया जा रहा था। हाल ही में पूरे अस्पताल परिसर में नई वायरिंग की गई थी और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने का दावा किया गया था। बावजूद इसके आग लगना चिंता का विषय है।
सबसे हैरानी की बात यह रही कि आग लगने के बावजूद न अस्पताल की बिजली कटी, न कोई शॉर्ट सर्किट सामने आया। इलेक्ट्रिशियन ने भी तकनीकी खामी से इनकार किया है। इससे आग की वजह संदिग्ध मानी जा रही है और संभावित साजिश से इनकार नहीं किया जा रहा।
सीसीटीवी के बावजूद कारण अस्पष्ट
अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन आग लगने के कारण की अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के समय छुट्टी का दिन होने के कारण आम लोगों की आवाजाही नहीं थी, जिससे घटना और भी रहस्यमयी बन गई है।
फिलहाल, रिकॉर्ड रूम में लगी आग के पीछे की वजह को जानने के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग उठ रही है। प्रशासन इस घटना को लेकर अब गंभीर नजर आ रहा है और जल्द ही जांच रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने की संभावना है।