- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- झूलते बिजली के तार ने ली एक और जान: स्कूटी सवार सुरेश सोनी की इलाज के दौरान मौत, बिजली विभाग पर FIR
झूलते बिजली के तार ने ली एक और जान: स्कूटी सवार सुरेश सोनी की इलाज के दौरान मौत, बिजली विभाग पर FIR
Surguja, CG

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में झूलते बिजली के तार ने एक और निर्दोष की जान ले ली। दुर्घटना में घायल हुए बौरीपारा निवासी सुरेश सोनी ने रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां 2 जुलाई की सुबह स्कूटी से जा रहे सुरेश सड़क पर झूल रहे बिजली तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
सुबह करीब 5 बजे, सुरेश सोनी स्कूटी से खरसिया नाका की ओर जा रहे थे। सदर रोड स्थित जयपुरी कुर्ती दुकान के सामने सड़क पर बिजली का टूटा हुआ तार लटका हुआ था। तेज गति से आते समय उनका स्कूटी तार से उलझ गया और वे गिर पड़े। इस दौरान वे लगभग एक घंटे तक बेहोश अवस्था में सड़क पर पड़े रहे।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रायपुर रेफर किया। इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मृत्यु हो गई।
बिजली विभाग के खिलाफ मामला दर्ज
घटना के बाद मृतक के भतीजे अभिषेक सोनी की शिकायत पर बिजली विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने पहले ही FIR दर्ज कर ली थी। संबंधित धाराएं IPC 125-A और 289 के तहत दर्ज की गई हैं। अब मौत के बाद पुलिस नई धाराएं जोड़ने की प्रक्रिया में है।
एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने बताया कि मामला जांच में है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शहरभर में लटकते तार, हर दिन का खतरा
यह घटना केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि शहर की बदहाल विद्युत व्यवस्था की तस्वीर भी है। अंबिकापुर में कई स्थानों पर खुले और लटकते बिजली तार आम लोगों के लिए जानलेवा खतरा बन चुके हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद विभाग कार्रवाई नहीं करता, जिससे इस तरह के हादसे लगातार हो रहे हैं।