- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- कोरबा: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, पुलिस जुटी जांच में
कोरबा: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, पुलिस जुटी जांच में
Korba, CG

शुक्रवार देर रात उरगा-चांपा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की जान चली गई। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं।
घायल को तत्काल डायल-112 की सहायता से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कौन था यह युवक?
मृतक की पहचान पीलू सहिस के रूप में हुई है। पीलू की पहचान करने वाली पूनम सहिस ने बताया कि करीब 15 साल पहले वह एक 8 वर्षीय बच्चा था, जो चांपा रेलवे स्टेशन के पास लावारिस हालत में मिला था। न तो वह अपना नाम बता सका और न ही परिजनों की कोई जानकारी दे पाया।
तब से वह मड़वारानी क्षेत्र की बस्ती में रह रहा था। वहीं के लोग उसे "पीलू" कहकर पुकारते थे। वह मेहनत-मजदूरी कर अपना गुजारा करता और कभी किसी एक तो कभी किसी दूसरे घर में भोजन कर लेता था।
हादसे का पता कैसे चला?
शुक्रवार की शाम जब पीलू रोज की तरह वापस नहीं लौटा, तो बस्ती के लोगों को चिंता हुई। उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की। तभी एक वाहन चालक से हादसे की जानकारी मिली, जिसने बताया कि एक युवक को सड़क हादसे में चोट लगी थी। जब लोग अस्पताल पहुंचे तो मॉर्च्युरी में पीलू का शव मिला।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
संवेदनशील सवाल
पीलू का जीवन एक सवाल बनकर रह गया — कौन थे उसके माता-पिता? वह किस जगह से आया था? इन सवालों का जवाब शायद अब कभी न मिल पाए। लेकिन जो बात साफ है, वो यह कि समाज ने उसे अपनाया और अब उसकी मौत पर पूरा मोहल्ला शोक में डूबा है।