- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- कुलगाम मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, ऑपरेशन जारी
कुलगाम मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, ऑपरेशन जारी
Jagran Desk

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में शनिवार को एक आतंकी मारा गया। यह मुठभेड़ शुक्रवार को शुरू हुई थी, जब सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर के अखल इलाके के वन क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी।
पुलिस के अनुसार, इनपुट मिलते ही इलाके की घेराबंदी की गई और सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में बलों ने भी मोर्चा संभाला। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया गया।
इलाके में अब भी ऑपरेशन जारी है और घेराबंदी को और मजबूत कर दिया गया है। अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर कड़ा नियंत्रण रखा जा सके।
पुंछ और श्रीनगर में भी हाल ही में चली थी बड़ी कार्रवाइयां
कुलगाम मुठभेड़ से दो दिन पहले 30 जुलाई को पुंछ सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई थी। सेना ने ऑपरेशन ‘शिवशक्ति’ के तहत दो heavily armed आतंकियों को ढेर किया था। अधिकारियों के मुताबिक, मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे और पाकिस्तान से संचालित हो रहे थे।
इससे पहले 28 जुलाई को श्रीनगर के पास के जंगलों में सुरक्षाबलों ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराया था। यह सभी घटनाएं दर्शाती हैं कि सुरक्षाबल लगातार घाटी में सक्रिय आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए तत्पर हैं।
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर कड़ा प्रहार
भारतीय सेना और खुफिया एजेंसियां जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों की गतिविधियों पर सख्ती से नजर बनाए हुए हैं। बार-बार हो रही मुठभेड़ों से यह स्पष्ट है कि सीमा पार से आतंक फैलाने की कोशिशें लगातार जारी हैं, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियां किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने दे रही हैं।