- Hindi News
- बालीवुड
- नेशनल अवॉर्ड मिलने पर भावुक हुए शाहरुख खान, कहा- “ये सिर्फ सम्मान नहीं, मेरी जिम्मेदारी का एहसास है...
नेशनल अवॉर्ड मिलने पर भावुक हुए शाहरुख खान, कहा- “ये सिर्फ सम्मान नहीं, मेरी जिम्मेदारी का एहसास है”
Bollywood
.jpg)
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को पहली बार फिल्म जवान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस प्रतिष्ठित सम्मान पर शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा कर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और इस पल को जिंदगी भर संजोकर रखने की बात कही।
उन्होंने वीडियो में कहा, "इस पल को शब्दों में पिरोना आसान नहीं है। यह पुरस्कार सिर्फ मेरी नहीं, मेरी पूरी टीम, निर्देशकों, लेखकों, और दर्शकों की मेहनत और विश्वास का नतीजा है। मैं इस सम्मान के लिए विनम्रता और गर्व के साथ आभार प्रकट करता हूं।"
शाहरुख ने खासतौर पर निर्देशक एटली, राजकुमार हिरानी और सिद्धार्थ आनंद का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे वो अवसर दिया जिसके बिना यह संभव नहीं था।
उन्होंने अपनी टीम, मैनेजमेंट और खासकर परिवार का भी आभार जताया, जिन्होंने उनके जुनून को समझा और हमेशा उनका साथ दिया। शाहरुख ने कहा कि यह अवॉर्ड उन्हें यह याद दिलाता है कि एक्टिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है — सच्चाई को पर्दे पर उतारने की जिम्मेदारी।
फैंस के लिए भी शाहरुख बेहद इमोशनल अंदाज़ में बोले, "आपका हर चीयर्स, हर आंसू, हर वो पल जब आपने स्क्रॉल करना रोककर मुझे देखा — यही मेरी असली ताकत है।" उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्दी ही थिएटर में वापस लौटेंगे और फैंस के सामने फिर से अपनी जादुई स्क्रीन प्रजेंस लेकर आएंगे।