- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- अबूझमाड़ में फोर्स का नया कैंप खुला, ग्रामीणों में विकास कार्य की जगी उम्मीद
अबूझमाड़ में फोर्स का नया कैंप खुला, ग्रामीणों में विकास कार्य की जगी उम्मीद
Narayanpur, CG

नारायणपुर अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों का नया कैंप खुला है. एसपी ने यह जानकारी दी है.
छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर में विकास कार्यों में तेजी देखी जा रही है. इसे देखते हुए अब अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों का नया कैंप खुला है. इस कैंप के खुलने से आने वाले समय में नक्सलवाद पर लगाम कसने में मदद मिलेगी. इसके अलावा इस क्षेत्र में एंटी नक्सल ऑपरेशन को भी कैंप से मजबूती मिलेगी.
अबूझमाड़ में कहां खुला कैंप: नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी ने अबूझमाड़ के नक्सल प्रभावित बेड़माकोटी में नवीन सुरक्षा और जन सुविधा कैंप स्थापित किया है. यह नया कैंप महाराष्ट्र सीमा से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी की 41वीं वाहिनी ने इस कैंप को स्थापित किया है. यह अब तक 2024 से 10 वें नम्बर का कैंप है. यह कैंप नारायणपुर से महाराष्ट्र गढ़चिरौली में बनने वाले नेशनल हाइवे 130D के मार्ग में खोला गया है. यह नारायणपुर, कुतुल, कस्तूरमेटा, लहरी होते हुए गढ़चिरौली को जोड़ेगा.
2024 में नारायणपुर से सड़क मार्ग की दूरी 50 किलोमीटर की है. अब मोटरसाइकिल से महाराष्ट्र बॉर्डर पहुंचने के लिए केवल 6 किलोमीटर का रास्ता बचा हुआ है. अभी इस बीहड़ जंगल के गैप को भरने का प्रयास किया जा रहा है. कैंप खुलने से लोगों को मदद मिलेगी. अबूझमाड़ के पदमपुर, कस्तूरमेटा, नेनांगुर, उसेबेड़ा, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा के सैकड़ो ग्रामीण पुलिस से मिले. उन्होंने गांव में विकास और सड़क की मांग की है- प्रभात कुमार, एसपी, नारायणपुर

अबूझमाड़ और नारायणपुर के ग्रामीण इलाकों में पुलिस फोर्स अब ग्रामीणों से कनेक्ट होने के प्रयास में सफल हो रहे हैं. इस कैंप का निर्माण होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस फोर्स का स्वागत किया.
