मकर संक्रांति पर छत्तीसगढ़ में उल्लास: राजिम संगम में श्रद्धालुओं का स्नान, शहर-शहर पतंग और दीपोत्सव

रायपुर (छ.ग.)

On

रायपुर से भिलाई तक विशेष आयोजन, केलो नदी की महाआरती, बलरामपुर में तातापानी महोत्सव की शुरुआत

देशभर के साथ छत्तीसगढ़ में भी मकर संक्रांति का पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। गरियाबंद जिले के राजिम स्थित त्रिवेणी संगम में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई और भगवान कुलेश्वरनाथ व राजीव लोचन का जलाभिषेक कर दीपदान किया।

प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मकर संक्रांति के अवसर पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। राजधानी रायपुर में कई स्थानों पर पतंग उत्सव आयोजित किए गए, वहीं मंदिरों में विशेष पूजा, भोग और दीपोत्सव की तैयारियां की गईं।

भिलाई में पतंग महोत्सव, गुरुद्वारे में लोहड़ी
भिलाई के जयंती स्टेडियम के पास स्थित हेलीपैड ग्राउंड में शहर का सबसे बड़ा पतंग उत्सव आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। पुलिस प्रशासन ने इस दौरान यातायात नियमों और सुरक्षा को लेकर जागरूकता की अपील की है। वहीं, खुर्सीपार स्थित गुरु रामदास जी गुरुद्वारे में लोहड़ी पर्व मनाया गया, जहां पारंपरिक ढंग से आग जलाई गई।

रायगढ़ में केलो नदी की महाआरती
रायगढ़ में मकर संक्रांति के अवसर पर केलो नदी की भव्य महाआरती होगी। केलो उद्धार समिति और छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच के सहयोग से समलाई घाट पर यह आयोजन किया जा रहा है। 11 पंडितों की अगुवाई में विधिवत पूजा-अर्चना होगी, इसके बाद भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण किया जाएगा। यह आयोजन पिछले नौ वर्षों से निरंतर हो रहा है।

रायपुर में ‘रिश्तों का मंझा’ आयोजन
रायपुर में अग्रवाल युवा मंडल द्वारा “रिश्तों का मंझा – 4.0” कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पतंग उत्सव के माध्यम से पारिवारिक रिश्तों में संतुलन, संवाद और आपसी समझ का संदेश दिया जाएगा। आयोजन में लाइव म्यूजिक, भोजन और विभिन्न गतिविधियों की व्यवस्था की गई है।

मंदिरों में विशेष अनुष्ठान
दूधाधारी मठ में 472 साल पुरानी परंपरा के अनुसार भगवान को तिल और खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा। टाटीबंध स्थित अयप्पा मंदिर में मलयाली समाज द्वारा दीपोत्सव मनाया जाएगा, जहां हजारों दीपों से मंदिर को सजाया जाएगा। गुजराती समाज द्वारा बूढ़ापारा स्थित सप्रे स्कूल मैदान में पतंग उत्सव का आयोजन किया गया है।

बलरामपुर में तातापानी महोत्सव, CM बच्चों संग उड़ाएंगे पतंग
रामानुजगंज जिले में 14 से 16 जनवरी तक तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। वे तपेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद बच्चों के साथ पतंग उड़ाएंगे। इस अवसर पर 200 जोड़ों का सामूहिक विवाह भी संपन्न होगा।

---------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

तेलंगाना में मानवता शर्मसार: 3 दिन में 300 आवारा कुत्तों को मौत, गांव के सरपंचों पर FIR

टाप न्यूज

तेलंगाना में मानवता शर्मसार: 3 दिन में 300 आवारा कुत्तों को मौत, गांव के सरपंचों पर FIR

तेलंगाना के कामरेड्डी जिले से पशु क्रूरता का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, जिले...
देश विदेश  टॉप न्यूज़ 
तेलंगाना में मानवता शर्मसार: 3 दिन में 300 आवारा कुत्तों को मौत, गांव के सरपंचों पर FIR

‘देली बेली’ की पहली स्क्रीनिंग पर आमिर खान घबरा गए थे: फैन मीट में सुनाया अनसुना किस्सा

दिल्ली में आयोजित फैन मीट में बोले आमिर—पहला कट देखकर लगा था करियर पर भारी पड़ जाएगी फिल्म
बालीवुड 
‘देली बेली’ की पहली स्क्रीनिंग पर आमिर खान घबरा गए थे: फैन मीट में सुनाया अनसुना किस्सा

करण औजला विवाद के बीच पत्नी पलक की सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में

चीटिंग के आरोपों पर सिंगर की चुप्पी, इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए पत्नी ने दिया साथ होने का संकेत
बालीवुड 
करण औजला विवाद के बीच पत्नी पलक की सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में

श्रद्धा कपूर की शादी की खबरों पर भाई सिद्धांत का चुटीला जवाब, बोले– मुझे भी नहीं पता

उदयपुर में शादी की अटकलों के बीच सोशल मीडिया पर सिद्धांत कपूर का मजेदार रिएक्शन वायरल
बालीवुड 
श्रद्धा कपूर की शादी की खबरों पर भाई सिद्धांत का चुटीला जवाब, बोले– मुझे भी नहीं पता

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software