- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- ग्वालियर में युवक की आत्महत्या: ड्यूटी से लौटने के बाद कमरे में लगाया फंदा, पिता ने देखा तो मचा कोहर...
ग्वालियर में युवक की आत्महत्या: ड्यूटी से लौटने के बाद कमरे में लगाया फंदा, पिता ने देखा तो मचा कोहराम
ग्वालियर (म.प्र.)
हजीरा थाना क्षेत्र की घटना, 27 वर्षीय युवक प्राइवेट फर्म में करता था नौकरी; सुसाइड नोट नहीं मिला, पुलिस जांच में जुटी
ग्वालियर शहर में मंगलवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां ड्यूटी से लौटकर घर आए एक युवक ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के लाइन नंबर-8 इलाके की है। युवक के पिता जब देर तक कमरे से बाहर न आने पर उसे देखने पहुंचे, तो उनका बेटा फंदे से लटका मिला। यह दृश्य देखते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई।
मृतक की पहचान 27 वर्षीय राकेश दुरखरिया के रूप में हुई है, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत था। पुलिस के अनुसार, राकेश मंगलवार को रोज़ की तरह काम पर गया था और शाम को घर लौटा। घर आने के बाद वह सीधे अपने कमरे में चला गया। काफी समय तक बाहर नहीं आने पर पिता ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा, तो राकेश फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।
परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों ने युवक की नब्ज टटोली, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद तत्काल हजीरा थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। मृतक के कमरे और निजी सामान की तलाशी ली गई, लेकिन कहीं से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। इसी वजह से पुलिस के सामने यह सवाल बना हुआ है कि युवक ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।
स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार, राकेश सामान्य स्वभाव का युवक था। घटना वाले दिन सुबह भी वह सामान्य दिख रहा था और रोज़ की तरह काम पर गया था। किसी तरह के तनाव या परेशानी के संकेत परिवार या पड़ोसियों को नहीं मिले थे। हालांकि, काम से लौटने के बाद वह कुछ थका हुआ नजर आ रहा था।
हजीरा थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल परिजन गहरे सदमे में हैं। उनके सामान्य होने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे, ताकि यह समझा जा सके कि युवक किसी मानसिक, पारिवारिक या आर्थिक दबाव से गुजर रहा था या नहीं। पुलिस उसके मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।
घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। युवक की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के कारणों को लेकर कोई निष्कर्ष निकाला जा सकेगा।
-------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
