- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- खारून नदी में मिला लापता बुजुर्ग का शव, दो दिन से थे लापता
खारून नदी में मिला लापता बुजुर्ग का शव, दो दिन से थे लापता
Bilaspur, CG
.jpg)
सीपत थाना क्षेत्र के पंधी गांव के पास खारून नदी में रविवार को एक बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान ग्राम मोहरा निवासी 72 वर्षीय रामरतन साहू के रूप में हुई है, जो दो दिन पहले मंदिर जाने के लिए घर से निकले थे और उसके बाद से लापता थे। परिजन उन्हें लगातार खोज रहे थे।
स्थानीय ग्रामीणों ने नदी में एक शव को बहते हुए देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर शिनाख्त की कोशिश की। कुछ समय बाद उसकी पहचान रामरतन साहू के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया कि रामरतन शुक्रवार को मंदिर के लिए निकले थे लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे। उन्होंने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, पर कहीं पता नहीं चला। अब उनकी लाश नदी में मिलने से सभी स्तब्ध हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी मृत्यु कैसे हुई।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। टीआई सतपथी ने बताया कि मौत का कारण पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। प्रारंभिक अनुमान है कि बुजुर्ग संभवतः नदी में फिसलकर गिर गए होंगे और बहाव में बहते हुए पंधी गांव के पास पहुंच गए।